मोतिहारी : पौधशाला के लिए अब पूर्वी चंपारण बिहार के अन्य जिलों में जाना व पहचाना जायेगा. जिले में 108 प्रजातियों के फलदार व फूलदार पौधे मिलेंगे. इसके लिए वन विभाग ने सरकार के जल, जीवन व हरियाली अभियान के संकल्प को दोहराते हुए शहर से सटे जीवधारा में बापू स्थायी पौधाशाला बनाने का निर्णय लिया है.
2.5 एकड़ भूमि इसके लिए चिन्हित किया गया है. यहां 20 लाख 17 हजार पौधे संरक्षित किये जायेंगे. इसके लिए आवश्यक सामग्रियों व यंत्रों की व्यवस्था करने की दिशा में पहल की जा रही है. पहले स्थल के चारों तरफ बाउंड्री की जाएगी और उसके बाद बोरिंगव अन्य उपकरण लगाया जाएगा. मई-जून तक इसे तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है.
तैयार होने के साथ ही पौधे संरक्षित किये जाएंगे. वन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इतनी संख्या में पौधे नर्सरी में होंगे कि बिहार के किसी भी जिले को जरूरत पड़ेगी तो यहां से आपूर्ति की जायेगी. इसके लिए विभागीय गाइडलाइन भी प्राप्त हो गया है.
अगस्त माह में लगाये जाएंगे 12.82 लाख वृक्ष . पौधाशाला के स्थापित होने से पौधे की कमी नहीं रहेगी. अगस्त माह में 12.82 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि अपने पास 20 लाख पौधे पौधाशाला में होंगी. ऐसी परिस्थित में जिले में करीब 8 लाख पौधे शेष बचेंगे.