मोतिहारी : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर में मंगलवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक ऑटो व अन्य गाड़ियां पकड़ी गयी. सबों के कागजात की जांच की गयी. जांच को नेतृत्व डीटीओ अनुराग कौशल कर रहे थे.
जांच के दौरान बिहार सरकार लिखी बीआर05पीए/7290 नंबर की स्कार्पियो पकड़ी गयी, जो रक्सौल के अवर निबंधक द्वारा इस्तेमाल करने की बात बतायी जाती है. नियमनुसार किसी भी निजी वाहन पर बिहार सरकार का बोर्ड नहीं लगाना है. बोर्ड लगाने के पूर्व गाड़ी का व्यवसायिक नंबर देखना चाहिए. इस कार्रवाई से निजी वाहनों का व्यवसायिक वाहन के रूप में प्रयोग करनेवालों में हड़कंप है.