शनिवार से प्रयाग राय था गायब करता था दूध का कारोबार
Advertisement
खेत पटाने के बहाने बुलाया नदी में डूबा कर ले ली जान
शनिवार से प्रयाग राय था गायब करता था दूध का कारोबार पकड़ीदयाल : सुंदरपट्टी गांव में शनिवार की रात खेत पटवन के बहाने बुलाकर दूध व्यवसायी प्रयाग राय की नदी में डूबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया. इस दुखद घटना से लोगों में आक्रोश है. मामले को […]
पकड़ीदयाल : सुंदरपट्टी गांव में शनिवार की रात खेत पटवन के बहाने बुलाकर दूध व्यवसायी प्रयाग राय की नदी में डूबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया. इस दुखद घटना से लोगों में आक्रोश है. मामले को लेकर पत्नी प्रेमशीला देवी रविवार को थाने में आवेदन दिया है. इसमें राजाराम सहनी उसके बेटे पुनित सहनी, सुबोध सहनी, विकास सहनी और रामजनम सहनी पर हत्या का आरोप लगाया है.
बताया जाता है कि शनिवार से परिजन व ग्रामीण प्रयाग की खोज में जुटे हुये थे. सोमवार की सुबह नदी में शव देख गांव में मौत की खबर चिंगारी की तरह फैल गयी. ग्रामीणों ने घनश्याम पकड़ी के पास नदी में नाव के नीचे लपेटे हुये स्थिति में शव को बरामद किया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है.
इधर, डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि प्रयाग की पत्नी ने आवेदन दिया है. आवेदन में पांच लोगों को आरोपित किया है. घटना दुखद है. ग्रामीणों ने शव को नाव के नीचे से निकाला है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभत्स तरीके से व्यवसायी की हत्या की गयी है. नदी के पार राजाराम सहनी के खेत का भी निरीक्षण किया गया है. पूरे मामले की जांच की जायेगी. फिलहाल पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
गौरतलब है कि प्रयाग गांव से दूध लेकर पकड़ीदयाल के विभिन्न दुकानों पर पहुंचाता था. घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. उसकी हत्या से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement