बंजरिया(पूचं) :अजगरी सरेह स्थित धोबिया घाट के समीप गड्ढे में मंगलवार दोपहर डूबने से तीन बच्चियाें की मौत हो गयी. वहीं एक बच्ची को चिमनी में कार्य कर रहे मजदूरों ने बचा लिया. तीनों बच्चियाें की पहचान अजगरी चूड़िहरवा टोला के अब्दुलाह अंसारी की पुत्री चांदनी खातून (12), शेख इकबाल की पुत्री शबनम आरा (11) व जबार अंसारी की पुत्री गुलशन आरा (12) के रूप में हुई है. सीओ मणिकुमार वर्मा व सरपंच उषा देवी ने बताया कि गांव की चार-पांच बच्चियां बकरी चराने सरेह गयी थीं.
इसी दौरान चार बच्चियां नहाने के लिए गड्ढे में उतरीं. गहराई का अंदाज न होने के कारण चारों पानी में डूब गयी, जिसमें तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि खुशबू खातून को बगल के चिमनी में काम कर रहे मजदूरों ने बचा लिया. घटना की सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सीओ ने बताया कि मृत तीनों बच्चियों के परिजनों को सरकारी की ओर से मिलने वाली सहायता राशि दी जायेगी.