चिकित्सकों ने जताया कड़ा विरोध
Advertisement
नेशनल मेडिकल बिल को जलाया
चिकित्सकों ने जताया कड़ा विरोध मोतिहारी : सरकार द्वारा लाये गये नेशनल मेडिकल बिल का आइएम के चिकित्सकों ने कड़ा विरोध जताया है. गुरुवार को बिल को जलाया और इसे गैर वाजिब करार दिया. कहा कि यह बिल चिकित्सकों के हित में नहीं है और परेशान करनेवाला है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आइएमए के […]
मोतिहारी : सरकार द्वारा लाये गये नेशनल मेडिकल बिल का आइएम के चिकित्सकों ने कड़ा विरोध जताया है. गुरुवार को बिल को जलाया और इसे गैर वाजिब करार दिया. कहा कि यह बिल चिकित्सकों के हित में नहीं है और परेशान करनेवाला है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आइएमए के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद चिकित्सकों को इस बिल के अनुसार मेडिकल एक्सीसट की परीक्षा में शामिल होना था. परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद प्रैक्टिस की अनुमति मिलेगी या फिर पीजी में नामांकन होगा, जिससे भारी परेशानी उठानी पड़ेगी.
यह बिल पूरी तरह से चिकित्सा विरोधी करार दिया और कहा कि पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है. इस मौके पर सचिव डॉ. विनीता वर्मा, डॉ. नीरज सिन्हा, डॉ. सुभाष सिंह, डॉ.यूएन सिंह, डॉ दिलीप कुमार, डॉ.सुरेश कुमार सिंह, डॉ. विभू पराशर, डॉ.विशाल कुमार व डॉ. चंद्रांशु सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement