केसरिया (पूचं) : हथियार के बल पर अपराधियों ने सोमवार को एक सीएसपी संचालक से 1.5 लाख लूट लिया. घटना की सूचना मिलते ही केसरिया पुलिस व चकिया डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने सीएसपी संचालक का बयान दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार फुलतकिया निवासी राजकिशोर कुमार दिलावरपुर भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी संचालन करते हैं. सोमवार को राजकिशोर भारतीय स्टेट बैंक दरमाहा शाखासे एक लाख पांच हजारकीनिकासी कर बाइक से केंद्र पर जा रहे थे. इसी दौरान बैंक से ही रेकी कर रहे दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने नारायणपुर पोखर के पास संचालक को रोक हथियार के बल पर रुपये लूट फरार हो गये. चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह, केसरिया थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने घटनास्थल का जायजा लिया.