लखौरा में पांच लोगों को चाकू मार किया घायल
Advertisement
चाकूबाजी व मारपीट में 11 लोग घायल
लखौरा में पांच लोगों को चाकू मार किया घायल बंजरिया में डायन के आरोप में महिला को पीटा मोतिहारी : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मारपीट में 11 लोग घायल हो गये. घायलों काे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लखौरा में रामवीर सहनी, रामलखी देवी, शिव कुमारी, रेणु कुमारी व सुनंदन कुमार […]
बंजरिया में डायन के आरोप में महिला को पीटा
मोतिहारी : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मारपीट में 11 लोग घायल हो गये. घायलों काे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लखौरा में रामवीर सहनी, रामलखी देवी, शिव कुमारी, रेणु कुमारी व सुनंदन कुमार को चाकू मार घायल कर दिया गया.
रामवीर ने नगर थाना में आवेदन देकर कन्हैया सहनी, जयनाथ सहनी, मेघनाथ सहनी, कलावती देवी, रिंकू देवी सहित अन्य को आरोपित किया है. संग्रामपुर के बरवा गांव में पन्नालाल महतो व धर्मशीला देवी के सड़क पर नाले का पानी बहाने को लेकर फरसा से मार घायल कर दिया गया.
पन्नालाल ने नरेश महतो, रामजन्म महतो, शुकुल महतो, उर्मीला देवी, माला देवी, कलावती देवी, कुकिया देवी, सिंधु महतो व पिंटू महतो को आरोपित किया है. बंजरिया थाने के झखिया में दरवाजे के सामने अवैध शराब बेचने से मना करने पर चंदन सहनी व उसके चचेरे भाई दीपक सहनी फरसा से मार घायल कर दिया गया. चंदन ने अमोल सहनी, प्रभु सहनी, ध्रुप सहनी, भिखारी सहनी, बलवंती देवी व पूनम देवी को आरोपित किया है.
लखौरा थाने के इनरवा फुलवार गांव में बच्चों के बीच मारपीट को लेकर रमावती देवी को दरवाजे पर चढ़ बेरहमी से पीटा गया. रमावती ने विश्वनाथ राय, रंभु राय, संतोष राय, राकेश राय, लालमुनी देवी, राम नरेश राय सहित अन्य को आरोपित किया है. बंजरिया थाने के पचरूखा गांव में डायन का आरोप लगा एक महिला को पीटा गया. पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन देकर रामएकबाल राम, विकास राम सहित अन्य को आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement