मोतिहारी : न्यायालय परिसर से गुरुवार को गिरफ्तार जालसाज लालबाबू साह अगरवा मोहल्ले का रहनेवाला नहीं है. उसने पुलिस को गुमराह किया था. पुलिस ने उसके नाम व पते का सत्यापन किया तो उसकी झूठ पकड़ी गयी. वह गोविंदगंज थाने के मुड़ा गांव का रहनेवाला निकला. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि लालबाबू चकिया से बाइक चोरी में जेल गया था. वह सगी भाभी की हत्या का आरोपी भी है. फिलहाल उसे जालसाजी मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बताते चले कि लालबाबू स्टेशन रोड प्रधान डाकघर में खाता खोलने के नाम पर महिलाओं से तीन-तीन सौ रुपये ठगी कर फरार हो गया था. ठगी की शिकार महिला सीता देवी ने उसे न्यायालय परिसर में घुमते हुए देख लिया, उसके बाद पकड़ शोर मचायी तो पुलिस ने पहुंच उसे गिरफ्तार कर लिया था.