मृतक छौड़ादानो के खैरवा का था रहने वाला
जेल के डॉक्टर ने शराबी बता कर दिया था वापस
अस्पताल में कराया भर्ती, पांच घंटे बाद मौत
मोतिहारी : दरपा में शराब के साथ गिरफ्तार मनोज जायसवाल (35) की मौत हो गयी. दरपा पुलिस ने शनिवार को उसे दस लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया. उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा, लेकिन सेंट्रल जेल के डॉक्टरों ने उसे बीमार बताते हुए सदर अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र में भर्ती करने की सलाह देकर वापस कर दिया.
पुलिस उसे सदर अस्पताल लेकर आयी, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक छौड़ादानो थाने के खैरवा गांव का रहने वाला था. मौत की खबर सुन अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि मनोज की मौत पुलिस पिटाई से हुई है. मृतक के चचेरे भाई विनय शंकर प्रसाद ने बताया कि मनोज बाइक से रिश्तेदार के घर रामपुर गया था. वापस लौटते समय पुलिस ने बाइक सहित उसे पकड़ लिया.
उसके पास से दस लीटर शराब बरामद होने का आरोप लगा छोड़ने के लिए मोटी रकम की डिमांड की. 77 सौ रुपये लेकर बाइक छोड़ दी, उसके बाद मनोज की बेरहमी से पिटाई की. उसकी मौत व हंगामे की सूचना पर एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, रक्सौल डीएसपी संजय कुमार झा, नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान अस्पताल पहुंचे.
वहीं, नरकटिया विधायक डाॅ शमीम अहमद ने भी अस्पताल पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी ली. परिजन दोषी पुलिस पदाधिकारी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने, मृतक के आश्रितों को सरकारी मुआवजा देने के साथ मृतक के तीन बच्चों की परवरिश की व्यवस्था की मांग पर अड़े थे. शाम तक अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी. आक्रोशित परिजन व ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े थे.