17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हटाये जायेंगे गेटमैन

मोतिहारी : कपरपुरा-साठी स्टेशन के बीच रेल फाटकों पर तैनात गेटमैन ड्यूटी से नहीं हटाये जायेंगे. रेलवे कर्मचारी यूनियन इसीआरकेयू की पहल पर गेटमैन को तत्काल हटाने पर रोक लगा दी गयी है. समस्तीपुर डीआरएम आरके जैन ने यूनियन की मांग पर कर्मियों को हटाने पर अविलंब रोक लगा दी है. उक्त बातें इसीआरकेयू के […]

मोतिहारी : कपरपुरा-साठी स्टेशन के बीच रेल फाटकों पर तैनात गेटमैन ड्यूटी से नहीं हटाये जायेंगे. रेलवे कर्मचारी यूनियन इसीआरकेयू की पहल पर गेटमैन को तत्काल हटाने पर रोक लगा दी गयी है. समस्तीपुर डीआरएम आरके जैन ने यूनियन की मांग पर कर्मियों को हटाने पर अविलंब रोक लगा दी है.

उक्त बातें इसीआरकेयू के मंडल मंत्री विश्वमोहन सिंह ने कही. वे शनिवार को बापूधाम मोतिहारी मंडल सेक्शन इंजीनियर कार्यालय परिसर में आयोजित रेल कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे. यूनियन के शाखा मंत्री दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि रेल खंड के सभी रेल फाटकों पर मूलभूत सुविधाएं शीघ्र बहाल होगी.
कहा कि कर्मचारी हित के मांग को लेकर यूनियन के पदाधिकारी व मंडल प्रशासन के बीच बातचीत हुई है. डीआरएम ने सभी फाटकों को 2019 तक बिजली से अच्छादित करने का आश्वासन देते हुए कहा कि 2020 तक पेयजल की सुविधा एवं शौचालय निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रेलवे फाटकों पर तैनात गेटमैन को हटा पूर्व सैनिकों की तैनाती पर मामले पर मंडल प्रशासन ने अविलंब रोक लगा दी है.
गेटमैन की इस समस्या को लेकर यूनियन के पदाधिकारियों का शिष्टमंडल मंडल प्रबंधक से मिला, जिसमें गेटमैन को हटा उनकी जगह पूर्व सैनिकों की तैनाती के मामले को यूनियन के पदाधिकारियों ने डीआरएम के समझ रखते हुए इसपर अविलंब रोक लगाने की मांग की. यूनियन के इस मांग पर मंडल प्रशासन को मजबूर हो रोक लगाना पड़ा है. कहा कि कर्मचारी एकजुट हो अपनी एकता का परिचय दे.
तीन माह के भीतर कैडर रिस्ट्रकचररिंग हो जायेगी. वही सीनियर कर्मियों का जेई में जाने का मार्ग भी जल्द ही प्रशस्त होगा. वही नयी पेंशन नीति के खिलाफ भी हमारी लड़ाई जारी है. इसके साथ ही कर्मियों के स्थानीय समस्या का निदान भी होगा. यूनियन कर्मियों के आठ घंटे ड्यूटी व दो दिन रेस्ट के मुद्दे को लेकर तत्पर है. इन समस्याओं का भी जल्द ही समाधान होगा. इस मौके पर यूनियन के शाखा उपाध्यक्ष खुर्शीद एकबाल, डीएन त्रिपाठी, सुरेंद्र कुमार, कृषचंद्र प्रसाद सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें