पुत्र के साथ बाइक पर घर जा रही थी महिला
Advertisement
अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार महिला को रौंदा, पुत्र घायल
पुत्र के साथ बाइक पर घर जा रही थी महिला केसरिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के देबीगंज बाजार के समीप बुधवार सुबह एक अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार महिला को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर केसरिया से चकिया जा रही […]
केसरिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के देबीगंज बाजार के समीप बुधवार सुबह एक अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार महिला को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर केसरिया से चकिया जा रही थी, उसी क्रम में अपने बहन के घर बंगरा पहाड़पुर से वापस अपने घर बाइक से पुत्र नन्दकिशोर साह के साथ चकिया थाना क्षेत्र के पररी हरनाथ जा रही थी, इसी बीच डंपर के लापरवाह चालक ने उसे रौंद डाला.
मृतका मंजू देवी की उम्र 50 वर्ष हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल नन्दकिशोर साह को मोतिहारी रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष कंचन भस्कर ने बताया कि बीआर06जीडी/4001 डंपर को कब्जे में लेकर उपचालक रमेश सहनी को भी हिरासत में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. घटना की खबर सुनते ही मृतका पुत्री राजपुर निवासी सुनिता देवी का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं मृतक के पुत्र नन्दकिशोर बार दहाड़ मार कर रो रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement