मोतिहारी : मुफसि्सल थाना के टिकुलिया हराज गांव में दीपक से लगी आग में एक दर्जन घर जल कर राख हो गया. घटना में पांच बकरियां सहित लगभग पांच लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. अग्निपीड़ितों को शुक्रवार को मोतिहारी अंचल द्वारा 9800-9800 रुपये की सहायता देने की प्रक्रिया शुरूहो गयी.
Advertisement
टिकुलिया हराज में दीपक से लगी आग से दर्जनों घर राख
मोतिहारी : मुफसि्सल थाना के टिकुलिया हराज गांव में दीपक से लगी आग में एक दर्जन घर जल कर राख हो गया. घटना में पांच बकरियां सहित लगभग पांच लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. अग्निपीड़ितों को शुक्रवार को मोतिहारी अंचल द्वारा 9800-9800 रुपये की सहायता देने की प्रक्रिया शुरूहो गयी. बता दें कि […]
बता दें कि टिकुलिया हराज निवासी चंपा देवी के घर में दीपक जला किसी काम में लग गयी. अचानक हवा के झोंके ने फूंस के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने लगभग एक दर्जन घरों को अपने चपेट में ले लिया. लोग घर से सामान भी नहीं निकाल पाये. ग्रामीणों के जुटने पर आग पर काबू पाया गया. मुखिया कामेश्वर मुखिया ने बताया कि आगलगी में पांच बकरियां सहित करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है.
अग्निपीड़ितों में चंपा देवी, शकल सहनी, ललन सहनी, हरेंद्र सहनी, जितेंद्र सहनी, संगीता देवी, रिंकू देवी, शिला देवी, राघो देवी, किरण देवी, मीना देवी, पन्ना सहनी आादि शामिल है. मुखिया ने बताया कि अंचल कार्यालय से आये कर्मी ने संपति का आकलन कर अपनी रिपोर्ट सीओ को सौंप दिये है. देश शाम तक सभी पीड़तों को सहायता राशि मिल जायेगी.
एक घर सहित दो लाख की संपत्ति नष्ट
चिरैया : थाना क्षेत्र के खड़तरी टोला भाला गांव में बुधवार की देर रात अलाव से आग लगने से एक आवासीय घर जलकर राख हो गया.
आग के चपेट में आने से गृहस्वामी व उनके पुत्र अली राज तथा एक भैंस बुरी तरह झुलस गये, जिसका ईलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे चल रहा है. अग्निपीड़ित मुस्लिम मियां ने सूचना थाना व अंचल को दे दिया है.
आग में कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर, जेवर सहित अन्य समान सहित करीब दो लाख रुपये की सम्पत्ति जल गयी है. सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी प्रेमकिशोर सिंह व मुखिया परमहंस भगत स्थिति की जानकारी लेने मे जुटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement