गिरफ्तार आरोपितों से चल रही पूछताछ
मोतिहारी : शहर के मधुबन छावनी चौक के पास मो सैफ को बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मार घायल कर दिया. वह खुदानगर मोहल्ले का रहने वाला है. उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास की है. घटना की सूचना पर नगर थाने के जमादार आरके सिंह ने दलबल के साथ पहुंच छानबीन की.
एक आरोपी युवक सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.जानकारी के अनुसार, मो सैफ अपने दोस्त लिटील के साथ बाइक से जा रहा था. इस दौरान उसके उपर कातिलाना हमला हुआ. सैफ के परिजनों ने बताया कि मठिया जिरात के मो सेराज व चिरैया सेनवरिया के उसका दोस्त चौकीदार पुत्र मो सेराज ने बाइक से पीछा कर मधुबन छावनी चौक के पास सैफ को घेर लिया.
उसकी बाइक की चाबी छीन गाली गलौज की. विरोध करने पर चाकू मार उसे घायल कर दिया. घटना को अंजाम देकर दोनों फरार हो गये. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि चाकूबाजी हुई है. आवेदन मिलने पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.