बेतिया : कंपाउंडर शाहीद हत्याकांड में अबतक कोई कार्रवाई नहीं होते देख मृतक के परिजनों एवं मुहल्लेवासियों ने मंगलवार को नगर थाना में पहुंचकर थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की. पुलिस के समक्ष पहुंचे मृतक के भाई जाकिर एवं अन्य मुहल्लेवासियों ने कहा कि घटना के पांच दिन बीतने के बाद भी अबतक कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की जा सकी है. जबकि पुलिस को कई अहम सुराग प्राप्त हो चुके हैं.
परिजनों की शिकायत सुनने के बाद नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर अपनी छानबीन कर रही है. युवक की हत्या कर शव को यहां लाकर आत्महत्या का रुप देने का प्रयास किया गया था. पुलिस छानबीन में कई तथ्य सामने आये है. इसमें शीघ्र हीं परिणाम सामने आ जायेगा.
हत्या में शामिल लोगो को गिरफ्तार करने का भी आश्वासन नगर थानाध्यक्ष ने दिया. तब जाकर परिजन वापस हो गये. विदित हो कि नगर के बड़ा रमना में अनाथालय के समीप एक पेड़ से बसवरिया के शाहीद का शव लटका हुआ पाया गया. शाहीद शहर के हीं एक चिकित्सक के यहां कंपाउंडर का काम करता था. हत्या कर पेड़ से लटकाये गये शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था. एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं. जिस पर काम किया जा रहा है. युवक को फोन कर बुलाया गया था. उसने अपना सेलफोन घर पर छोड़ दिया था. आधी रात को घर से अकेले निकला था.