मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी थानांतर्गत बस स्टैंड के समीप आपसी विवाद में बीती रात एक इंटर के छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. छतौनी थाना अध्यक्ष विजय यादव ने आज बताया कि मृत युवक मंतोष कुमार (21) पिपराकोठी थाना अंतर्गत ढेकहा विशुनपुरवा गांव निवासी कृष्णा चौधरी का पुत्र था, जो छतौनी बस स्टैंड के समीप एक किराये के मकान में अपने भाई के साथ रह कर श्रीनारायण सिंह कालेज में पढ़ाई करता था. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपित छह लोगों में से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें… बिहार : विधानसभाचुनाव लड़चुकी महिला प्रत्याशी 5 दिन से गायब, मामला दर्ज
विजय ने बताया कि मंतोष पढ़ाई के अलावा एक स्थानीय चिकित्सक के यहां काम भी करता था. अपने हम उम्र युवकों के साथ बीती रात्रि विवाद होने पर मुर्गा काटने वाले एक चाकू से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया और इलाज के दौरान युवक की सदर अस्पताल में मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. विजय ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों की जांच और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें…लखनऊ में पहली कक्षा के छात्र पर स्कूल शौचालय में हमला, छात्रा पर आरोप