7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो सौ रुपये की खरीदारी पर मिलेगा इनाम

मोतिहारी : प्रभात खबर अखबार द्वारा आयोजित शाॅपिंग फेस्टिवल में शामिल आउटलेट्स पर ग्राहकों द्वारा खरीदारी शुरू की जा रही है. यह योजना 19 अक्तूबर तक चलेगा. शाॅपिंग फेस्टिवल में शामिल हमारे आउटलेट्स पार्टनर पर खरीदारी करने पर आपको इनाम जीतने का मौका मिल सकता है. इसके लिए आपको आउटलेट्स पर खरीदारी कर एक एसएमएस […]

मोतिहारी : प्रभात खबर अखबार द्वारा आयोजित शाॅपिंग फेस्टिवल में शामिल आउटलेट्स पर ग्राहकों द्वारा खरीदारी शुरू की जा रही है. यह योजना 19 अक्तूबर तक चलेगा. शाॅपिंग फेस्टिवल में शामिल हमारे आउटलेट्स पार्टनर पर खरीदारी करने पर आपको इनाम जीतने का मौका मिल सकता है. इसके लिए आपको आउटलेट्स पर खरीदारी कर एक एसएमएस या वहाट‍्सएप नंबर पर मैसेज भेजना है. शहर स्थित हमारे आउटलेट‍्स पार्टनर हैं.

डेल कंप्यूटर : मधुबन छावनी स्थित यह डेल का कंपनी आउटलेट‍्स है. दशहरा में ही इस आउटलेट‍्स का उद‍्घाटन हो रहा है. बहुत जल्द ही शहरवासियों को डेल के सारे प्रोडक्ट उचित दर पर मिलेंगे.
सम्राट रेस्टोरेंट : बलुआ बाजार स्थित इस रेस्टोरेंट में हर प्रकार के मिठाई व बेकरी के आइटम उचित मूल्य पर मिलते हैं. इसके रेस्टोरेंट में बेहतर क्वालिटी के व्यंजन मिलेंगे.
कुमार एजेंसी : बलुआ टाल स्थित यह महिंद्रा कंपनी का अधिकृत शोरूम है. दशहरा व दीपावली के मद्देनजर एजेंसी द्वारा ट्रैक्टर की खरीदारी पर ग्राहकों को विशेष ऑफर दी जा रही है.
रामजी प्रसाद ज्वेलर्स प्रालि : मेन रोड स्थित यह प्रतिष्ठान पूर्णत : हाॅलमार्क आभूषण का प्रतिष्ठान है. यहां नये एवं आधुनिक डिजाइन के सोने व चांदी के जेवर उचित मूल्य पर मिलते हैं. यहां नक्षत्र कंपनी के डायमंड का अनोखा संगम देखने को मिलेगा.
लिबर्टी शू पैलेस : शहर की हृदय स्थली गांधी चौक स्थित इस शो रूम में पर्व को देखते हुए हर ब्रांडेड कंपनी के फुटवेयर उपलब्ध है. यहां लिबर्टी, वुडलैंड, रेड चीफ, नाइकी, एडीडास, पूमा, रिबॉक, कैंपस, कोलंबस आदि ब्रांडेड कंपनी के जूते उचित दर पर मिलेंगे.
मुफ्ती : आर्य समाज रोड, छतौनी चौक स्थित यह मुफ्ती का कंपनी आउटलेट्स है. इस आउटलेट‍्स का शुभारंभ दशहरा में हो रहा है. यहां मुफ्ती कंपनी के लेटेस्ट डिजाइन के जिंस, सर्ट का बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा.
आलोक रेडीमेड : मेन रोड स्थित इस प्रतिष्ठान में जेंटस वियर में स्पार्की, फ‍लू, पावेलियन, टीडीआई आदि कंपनियों के ढेरो डिजाइन उपलब्ध है? साथ ही युवतियों के भी लेटेस्ट डिजाइन के परिधान यहां मिलते हैं. यहां किड‍्स वियर का अनोखा संग्रह देखने को मिलेगा.
युगांतर प्रेस एवं प्रकाशन : मीना बाजार रोड स्थित यह स्टेशनरी, अनमोल कार्डस व फैलक्स प्रिटिंग्स की प्रसिद्ध प्रतिष्ठान है. यहां अनमोल कार्ड का अनोखा संग्रह देखने को मिलेगा. साथ ही यहा हर तरह के स्टेशनरी की बिक्री व छपाई की जाती है.
कंप्यूटर सिटी : बैंक रोड स्थित इस प्रतिष्ठान में कंप्यूटर, लैपटॉप व इलेक्ट्राॅनिक्स आइटम आसान किस्तों पर मिलते हैं. यहां एचपी, लेनेवो, डेल, एसआर आदि कंपनियों के डेस्कटॉप, लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरा उचित दर पर मिलते हैं.
सिटी प्राइड : मेन रोड स्थित यह लाल प्रसाद एंड संस की प्रसिद्ध प्रतिष्ठान है. फैशन के शौकीन महिलाओं के लिए यहां लेटेस्ट डिजाइन के परिधान उचित मूल्य पर मिलेंगे.
शाॅपिंग सिटी : इलाहाबाद बैंक रोड स्थित यह रेडीमेड गारमेंट की प्रसिद्ध प्रतिष्ठान है. यहां लेडिज वीयर में बाजीराव मस्तानी सूट, कुर्ती, स्लेक्स सूट, कॉटन फ्राक सूट, लौंग गाउन, फैंसी गाउन, प्रिंटेड गाउन के ढेरो डिजाइन मिलेंगे. साथ ही यहां स्पार्की, फलू, पावेलियन, टीडीआइ आदि कंपनियों के जिंस पैंट एवं सर्ट उपलब्ध है.
गरिमा कलेक्शन : मेन रोड, राक्सी सिनेमा के नजदीक यह कैलोंज कंपनी का आउटलेटस है. इस आउटलेटस में लेमनपेज थ्री, इंटीग्रेटेड, किलर के लेटेस्ट डिजाइन के जिंस व सर्ट उचित दर पर मिलेंगे. पर्व के अवसर पर यहां खरीदारी करने पर छूट भी मिलेगी.
मोहन प्रसाद सोहन प्रसाद ज्वेलर्स : सोनापट‍्टी स्थित यह ज्वेलरी की प्रसिद्ध प्रतिष्ठान है. यहां हॉलमार्क जेवर के लेटेस्ट डिजाइन मिलेंगे. साथ ही यहां ब्रांडेड कंपनियों के हीरे भी उचित दाम पर मिलते हैं. दुकान के प्रोपराइटर के अनुसार ग्राहकों की संतुष्टि ही उनकी पूंजी है.
श्री नारायण सूट : मेन रोड स्थित यह दुकान सलवार सूट के लिए महिलाओं की पहली पसंदीदा दुकान है.
साथ ही उनकी एक और प्रतिष्ठान श्री नारायणी का शुभारंभ विजयादशमी के दिन हो रहा है. जहां लेडिज सलवार सूट और लेडिज वियर लेटेस्ट डिजाइन के उपलब्ध रहेंगे.
मोहित इंटरप्राइजेज : बैंक रोड स्थित इस प्रतिष्ठान में सैमसंग, एलजी, वीडियोकॉन आदि ब्रांडेड कंपनियों के टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रीज आदि सामान उचित मूल्य पर मिलते हैं. प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर मंटू कुमार ने कहा कि उनके यहां उचित दर पर सामान उपलब्ध है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel