11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1055 बोतल के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

बनकटवा : एसएसबी आठमोहान कैंप के जवानों ने शनिवार को नेपाल से घोड़ासहन की तरफ ले जा रहे शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया. वही दूसरा तस्कर बाइक फेक भागने में सफल रहा. जवान बिजबनी गांव में पहले से घात लगाकर बैठे थे, जिसके बाद एक शराब कारोबारी शराब सहित […]

बनकटवा : एसएसबी आठमोहान कैंप के जवानों ने शनिवार को नेपाल से घोड़ासहन की तरफ ले जा रहे शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया. वही दूसरा तस्कर बाइक फेक भागने में सफल रहा.

जवान बिजबनी गांव में पहले से घात लगाकर बैठे थे, जिसके बाद एक शराब कारोबारी शराब सहित पकडा गया. दो बाइक की जप्ती सूची बनाकर जवानो नें जीतना पुलिस को सौप दिया.दोनों कारोबारी अगरवा गांव के ही है.पकड़े गए एक कारोबारी जेमी लाल प्रसाद का पुत्र धर्मेन्द्र यादव है तथा फरार कारोबारी की पहचान अवधेश यादव के रूप में हुई है. दोनों तस्कर बाइक से ही चर्चित अगरवा बॉर्डर से बिजबनी के रास्ते जा रहे थे.जप्त एक बाइक पैसन प्रो तथा दूसरी बाइक सुपर स्पलेंडर है।जानकारी जीतना थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने देते हुए बताया कि 300 एमएल नेपाली सौंफी शराब को छह बोरी में रखकर बॉर्डर पार कराया जा रहा है.कागजी कार्रवाई के बाद कारोबारी को न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें