श्रीउदय बहादुर सिंह उच्चतर माध्यमिक मंगलापुर की घटना
Advertisement
छात्रों ने गुरुजी को पीटा
श्रीउदय बहादुर सिंह उच्चतर माध्यमिक मंगलापुर की घटना ग्रामीणों को आते देख भागे छात्र संग्रामपुर : छात्र को वर्ग कक्ष से शिक्षक की बिना अनुमति बाहर जाना महंगा पड़ा. आक्रोशित छात्र ने विद्यालय में घुस शिक्षक से मारपीट की. मामला प्रखंड के श्री उदय बहादुर सिंह उच्चतर माध्यमिक मंगलापुर का है. प्रभारी प्राचार्य शंभुशरण ने […]
ग्रामीणों को आते देख भागे छात्र
संग्रामपुर : छात्र को वर्ग कक्ष से शिक्षक की बिना अनुमति बाहर जाना महंगा पड़ा. आक्रोशित छात्र ने विद्यालय में घुस शिक्षक से मारपीट की. मामला प्रखंड के श्री उदय बहादुर सिंह उच्चतर माध्यमिक मंगलापुर का है. प्रभारी प्राचार्य शंभुशरण ने थाना में आवेदन देकर छात्र केतु कुमार, गोविंदा कुमार, राजा कुमार सहित सात से आठ छात्रों को आरोपित किया है.
दिये आवेदन में कहा गया कि शुक्रवार को उक्त विद्यालय के विज्ञान शिक्षक केशव रंजन ने वर्ग दसवीं के छात्र केतु कुमार से पूछा कि किसके अनुमति से बाहर गये थे. इसी बात पर छात्र आक्रोशित हो शिक्षक से उलझ गये. विद्यालय के प्राचार्य द्वारा उसके अभिभावक नगीना सिंह गांव जलहा को बुलाकर स्थिति से अवगत कराया गया.
फिर भी शनिवार को सुबह चार बाइक पर सवार कुछ छात्र विद्यालय पहुंच शिक्षक केसव रंजन, नवल किशोर शर्मा, संजय कुमार दूबे आदि शिक्षकों के साथ मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने वाले छात्रों से भी मारपीट किया गया. ग्रामीणों व विद्यालय के अन्य छात्रों के आक्रोश को देख कर आरोपित छात्र भाग गए, जिसमें दो बाइक छूट गया, जिसे स्थानीय पुलिस ने जब्त कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement