पीपराकोठी : थाने क्षेत्र के मधुछपरा गांव में विवाहिता द्वारा रेल में कटकर आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को मायके पक्ष को सौंप दिया. सदर अस्पताल मोतिहारी से मायके पक्ष ने मृतका के
Advertisement
ससुराल में शव रख मायकेवालों ने की लूटपाट
पीपराकोठी : थाने क्षेत्र के मधुछपरा गांव में विवाहिता द्वारा रेल में कटकर आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को मायके पक्ष को सौंप दिया. सदर अस्पताल मोतिहारी से मायके पक्ष ने मृतका के शव को मझरिया ले जाने के बजाय मधुछपरा पहुंच कर जम कर हंगामा किया. मझरिया गांव के सैकड़ों […]
शव को मझरिया ले जाने के बजाय मधुछपरा पहुंच कर जम कर हंगामा किया. मझरिया गांव के सैकड़ों के तादाद में में महिला पुरुषों ने मधुछपरा स्थित बनारस सहनी के दरवाजे पर पहुंचते ही घर में रखे समान, नगद, आभूषण, कपड़ा, गाय, बकरी आदि को लूट कर भाग निकले. वही घर में रखे बर्तन, चापाकल, दरवाजा आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया.
जबकि घर के सारे कपड़े आदि को शव पर रख भाग निकले. स्थित अब यह है कि ससुराल पक्ष के लोग पुलिस के भय से फरार है. वही मायके पक्ष भी शव को ससुराल वालों के दरवाजे पर छोड़ चले गए हैं. अब पुलिस के समक्ष बबुंती के अंतिम संस्कार कराने की परेशानी बढ़ गई है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, मुखिया दिवाकर पांडेय की पहल पर मायके पक्ष मधुछपरा पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement