21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12.6 किलो गांजे के साथ धराया

बरामद नेपाली गांजे का बाजार मूल्य है करीब 63 हजार रुपये मधुबन : मधुबन-मीनापुर पथ में सरैया पुल के पहले एक आवासीय मकान से पुलिस गुप्त सूचना पर 12.6 किलो गांजा पुलिस ने मंगलवार की सुबह बरामद किया है. बरामद गांजा का अनुमानित मूल्य करीब 63 हजार रुपये आंकी गयी है. गांजे के साथ पुलिस […]

बरामद नेपाली गांजे का बाजार मूल्य है करीब

63 हजार रुपये
मधुबन : मधुबन-मीनापुर पथ में सरैया पुल के पहले एक आवासीय मकान से पुलिस गुप्त सूचना पर 12.6 किलो गांजा पुलिस ने मंगलवार की सुबह बरामद किया है.
बरामद गांजा का अनुमानित मूल्य करीब 63 हजार रुपये आंकी गयी है. गांजे के साथ पुलिस ने तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो थाने क्षेत्र का कोठिया गांव का सुजीत कुमार है. सुजीत मधुबन में मोटर पार्ट्स बेंचने का दुकान एसके इंटरप्राइजेज चलाता है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि कारोबारी मधुबन में नेपाल से एसके इंटरप्राइजेज के नाम पर मादक पदार्थ मंगा कर मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर ओपी के दो युवकों सोनम ठाकुर और भूषण ठाकुर से मिल कर उत्तर बिहार के प्रमुख शहरों में सप्लाई करता था.
मधुबन-मीनापुर पथ में पुलिस चेकपोस्ट के बगल में ही गांजा मंगाकर सुजीत कुमार स्टाॅक करता था.जिसके दोनों लड़के शहरों में बेचते थे.जिसकी भनक तक पुलिस को नहीं लग पायी. हलांकि, पुलिस को अपने मुखबीरों के माध्यम से मंगलवार को पक्की सूचना मिली कि सोमवार को गांजा का खेप मधुबन पहुंच चुका है.जिसके बाद पुलिस ने सुजीत के बेड के नीचे एक बंडल में रखे गांजे को बरामद किया.पुलिस गिरफ्त में आये तस्कर ने पुलिस के सामने अपने साथियों के नामों के साथ संरक्षण देने वालों के नामों का खुलासा किया है.जिसके आधार पुलिस तस्करों के नेटवर्क तक पहुंचने की तैयारी शुरू कर दी है.
छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे दारोगा रघुनंदन राम व सैफ बल शामिल थे.
शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार : पीपरा. पुलिस ने मंगलवार की सुबह चकबारा गांव समीप एनएच-28 पर 80 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी में चकबारा गांव का संजय सिंह व हरेंद्र भगत है. वहीं बाइक संख्या बीआर28सी/3800 को जब्त कर लिया गया है. बरामद शराब में 375 एमएल का 36 बोतल आरएस तथा 180 एमएल का 44 बोतल अन्य शराब है. थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. छापेमारी दल में एसआइ मधुसुदन गुप्ता, कृष्णा कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें