9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी नगर सरकार आज से करेगी काम

उम्मीदें . नगर परिषद कार्यालय में स्वागत की तैयारी पूरी, नयी सूची तैयार मुख्य व उपमुख्य पार्षद आज संभालेंगे कार्यभार दिन के 11 बजे दोनों एक साथ करेंगे योगदान मोतिहारी : शहर का बागडोर संभालने वाले नगर की नयी सरकार का कामकाज मंगलवार से शुरू होगा. नप मुख्य पार्षद अंजू देवी एवं उपमुख्य पार्षद रवि […]

उम्मीदें . नगर परिषद कार्यालय में स्वागत की तैयारी पूरी, नयी सूची तैयार

मुख्य व उपमुख्य पार्षद आज संभालेंगे कार्यभार
दिन के 11 बजे दोनों एक साथ करेंगे योगदान
मोतिहारी : शहर का बागडोर संभालने वाले नगर की नयी सरकार का कामकाज मंगलवार से शुरू होगा. नप मुख्य पार्षद अंजू देवी एवं उपमुख्य पार्षद रवि भूषण मंगलवार को कार्यभार संभालेंगे. दिन के ग्यारह बजे के आसपास दोनों पदभार करेंगे. एक इधर नये मुख्य एवं उपमुख्य पार्षद की स्वागत को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नगर परिषद कार्यालय सज-धज कर तैयार है. नयी पारी की शुरुआत के लिए नप कार्यालय का रंग-रोगन कर आकर्षक बनाया गया है.
खासकर मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद कार्यालय को व्यवस्थित की गयी है. इसके साथ ही कार्यालय के सभी कक्ष सहित परिसर को सुव्यवस्थित किया गया है. नयी सरकार एवं व्यवस्था परिवर्तन के खयाल से अधूरे संचिकाओं का कार्य पूरा करने का काम तेजी से चल रहा है. सोमवार को जन-शिकायत, विकास सहित अन्य तमाम संचिकाओं को अपडेट करने में कर्मी लगे रहे.
संचिकाओं के अधूरे कार्य को अपडेट करने का कार्य जारी रहा. संचिकाओं की तैयारी में जमीन का दाखिल-खारिज,नक्शा स्वीकृति से लेकर जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र से लेकर तमाम विकास कार्य योजनाओं तक की अद्यतन रिपोर्ट बनायी गयी है. ताकि कार्यभार ग्रहण के बाद मुख्य व उपमुख्य पार्षद की जानकारी के लिए रिपोर्ट उपलब्ध करायी जा सके. जिसकी समीक्षा कर मुख्य एवं उपमुख्य पार्षद आगे की निर्देश दे सके.
बायोमेट्रिक सिस्टम फेल : नप कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति को लेकर लगायी गयी बायोमेट्रिक सिस्टम फेल हो गयी है. कार्यालय में लगी मशीन अब नजर तक नहीं आती, जबकि हाल के तीन माह पूर्व बायोमेट्रिक मशीन को कार्यालय सहित कार्यशाला में इंस्टॉल कराया गया था. कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के खयाल से लगी इस बायोमेट्रिक मशीन का महज तीन माह बाद भी नहीं चलना. कई सवाल खड़े कर रहे हैं.
कार्यालय परिसर से अन्यत्र जेनेरेटर होगा शिफ्ट
नगरपालिका कार्यालय परिसर में ग्राउंड फ्लोर पर लगी साऊंडप्रूफ दोनों ही जेनेरेटर हटेगी. जेनेरेटर को दूसरे जगह शिफ्ट किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक नप प्रशासन ने इसके लिए कार्यालय बिल्डिंग से सटे नप पार्किंग एरिया में जगह उपलब्ध करायी गयी है. जहां शेड का निर्माण कराते हुए दोनों ही जेनेरेटर को शिफ्ट किया जायेगा.
बताते चले कि कार्यालय परिसर के निचले ग्राउंड पर मार्केट है. ऐसे में जेनेरेटर से निकलने वाली धुआं को लेकर दुकानदार काफी दुखी थे. वातावरण प्रदूषण से दुकानदार सहित ग्राहकों के सेहत पर बुरा असर पड़ रहा था. जिसको लेकर कई बार दुकानदारों ने आवेदन देकर इसकी शिकायत करते हुए जेनेरेटर बंद
कराने की मांग करते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें