29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: किंग कोबरा ने सरेंजा प्रीमियर लीग कप पर किया कब्जा

Buxar News: रविवार को प्रखंड के सरेंजा पंचायत अंतर्गत आदर्श युवा क्लब शिव मंदिर पोखरा के द्वारा सरेंजा प्रीमियर लीग का फाइनल मैच का आयोजन किया गया

चौसा

. रविवार को प्रखंड के सरेंजा पंचायत अंतर्गत आदर्श युवा क्लब शिव मंदिर पोखरा के द्वारा सरेंजा प्रीमियर लीग का फाइनल मैच का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव, जिला पार्षद पूजा कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया.

फाइनल मैच किंग कोबरा और देशी कोबरा के बीच खेला गया. टॉस जीतकर देशी कोबरा की टीम ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किंग कोबरा की टीम ने 16 ओवर में 162 रन बनाये. इसमें शिवम कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 31 गेंद पर 86 रन हुए बनाये. 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देशी कोबरा की टीम 92 रन पर ऑल आउट हो गयी. किंग कोबरा ने यह मैच 60 रनों से जीत लिया. शानदार गेंदबाजी करते हुए शिवम कुमार ने चार, दिलीप कुमार ने तीन विकेट लिया. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम कुमार को दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बक्सर सदर विधायक श्री संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा की कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए. हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है. जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए. पुरस्कार समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि खेल का आयोजन होने से न सिर्फ आपसी भाईचारा बढ़ता है, बल्कि मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है. ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होने से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है. खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती देता है, बल्कि अच्छे इंसान बनने की नींव भी रखता है. उन्होंने आयोजन समिति का भी हौसला बढ़ाते हुए ऐसे आयोजन भविष्य में करते रहने की बात कही. किसी भी खेल को सहिष्णुता, धैर्य और साहस के साथ खेलना चाहिए. इससे सामूहिक सद्भावना के साथ आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है. कॉमेंटेटर की भूमिका सोनू पुजारी और अंपायर की भूमिका में राकेश श्रीवास्तव एवं विमलेश यादव रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें