बक्सर. बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गयी, जिसमें सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लंबी अवधि से अनुपस्थित कुल 18 शिक्षकों में से 07 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गयी है. शेष शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है. शिक्षकों पर ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से स्पष्टीकरण करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही उप विकास आयुक्त को लंबे समय से अनुपस्थित एवं फर्जी शिक्षकों की अपने स्तर से गहन समीक्षा करते हुए जांच प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को नियोजन समिति से समन्वय स्थापित कर बैठक करने का निर्देश दिया गया. अनियमितता के आलोक में कितने विद्यालयों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गयी है, के संबंध में प्रगति शून्य होने पर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को विद्यालयों का चयन करते हुए जीर्णोद्धार कार्य एवं मॉडल बनाने हेतु एक विस्तृत कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में अवैध रूप से संचालित कोचिंग संस्थानों के अनियमितता की स्थिति में कठोर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को इसका नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अब तक कितने विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की है, के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्धि करना सुनिश्चित करेंगे. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों की गहन समीक्षा करते हुए लंबे समय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों की सूची समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा अब तक कितने विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में अनियमितता पायी गयी है. पायी गयी अनियमितता के क्रम में कितने पर कठोर कार्रवाई की गयी है, के संबंध में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है