बक्सर
. बक्सर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए शिक्षा और सामाजिक विकास को गति देने के उद्देश्य से बक्सर जनमानस चेतना यात्रा का भव्य आयोजन किया गया.भारत विकास परिषद की विश्वामित्र शाखा की अध्यक्षा व भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय के नेतृत्व में यह यात्रा बक्सर की राजनीतिक और सामाजिक चेतना को जागृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई. यात्रा की शुरुआत शुक्रवार को बक्सर के पवित्र रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जहां वर्षा पांडेय ने बक्सर के उज्ज्वल भविष्य और समृद्धि की प्रार्थना की. इसके बाद उनका विशाल काफिला ब्रह्मपुर स्थित ब्रह्मेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुआ. इस दौरान उन्होंने नगर भ्रमण करते हुए आम नागरिकों से मुलाकात की और उनके विचारों को सुना.शक्ति और संकल्प का परिचय देती यात्रा :
जनमानस चेतना यात्रा न केवल एक आयोजन थी, बल्कि यह बक्सर के विकास और सामाजिक उत्थान के प्रति वर्षा पांडेय की प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण थी. बक्सरवासियों से संवाद के दौरान उन्होंने अपने विजनरी डेवलपमेंट मिशन की चर्चा की, जो शिक्षा, सांस्कृतिक उत्थान, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के विकास पर केंद्रित है. अपने प्रभावशाली संबोधन में उन्होंने कहा कि बक्सर केवल ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह शिक्षा और संस्कृति की भूमि भी है. हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी विरासत को सहेजते हुए आधुनिक विकास की ओर अग्रसर हों. बक्सर के समग्र विकास के लिए मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रही हूं. इस यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं युवाओं ने भाग लिया, जिन्होंने वर्षा पांडेय के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। हर गली-मोहल्ले में जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है