13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : देखिए, पुलिस के संरक्षण में शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं का कैसे फूटा गुस्सा

बक्सर : अवैध शराब की हो रही बिक्री के खिलाफ मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं ने डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग को जाम कर दिया. महिलाओं का आरोप था कि बिहार में पूरी तरह से शराब बंद होने के बाद भी गांवों में शराब की बिक्री जारी है. इसके कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है. सूचना पाकर […]

बक्सर : अवैध शराब की हो रही बिक्री के खिलाफ मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं ने डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग को जाम कर दिया. महिलाओं का आरोप था कि बिहार में पूरी तरह से शराब बंद होने के बाद भी गांवों में शराब की बिक्री जारी है. इसके कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जाम कर रही महिलाओं को समझा-बुझाकर सड़क से हटवाया. महिलाओं ने बताया कि बासुदेवा ओपी के कई गावों में अवैध तरीके से शराब बनाई व बेची जा रही हैं, जिसके कारण इन गांवों में रहने वाली महिलाओं का जीना दुश्वार हो गया है. शराब के नशे में होकर घर के पुरुष सदस्य हमेशा मारपीट करते हैं. घर में रखे सामानों को बेचकर शराब पी जाते है. महिलाओं ने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार पुलिस से की, लेकिन इसपर कोईकार्रवाई नहीं की गयी. मंगलवार को अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया और गर्मी के बावजूद चिलचिलाती धूप में चौका -बर्तन छोड़कर सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतर गयीं.



शराब माफियाओं ने महिलाओं को पीटा

जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के बासुदेवा ओपी अंतर्गत बिंदटोली इलाके की महिलाएं अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध सुबह 9 बजे से ही सड़कों पर आ गयी थी. सड़क जामकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू कर दी थी. इसकी भनक मिलते ही शराब के अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गयी. आनन-फानन में अवैध शराब के कारोबारी अपने गुर्गों के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दिये. महिलाओं ने भी मोर्चा ले लिया. दोनों और से जमकर मारपीट हुई. दर्जन भर प्रदर्शनकारियों को चोटें आयी हैं. महिलाओं ने अवैध शराब की दुकान में पहुंचकर वहां रखे शराब की शीशियों को जबरन लूट लिया. हाथों में शराब की शीशी लेकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगीं.



2 घंटे बाद पहुंची पुलिस तो बढ़ा गुस्सा

अवैध शराब के खेल के खिलाफ महिलाएं व बच्चे प्रदर्शन कर रहे थे. शराब माफिया उनके आंदोलन को कुचलने के लिए उनके साथ मारपीट भी किये. लेकिन, इस दौरान पुलिस नदारद रही. पुलिस घटनास्थल पर करीब 2 घंटे बाद पहुंची. इससे महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. जाम कर रही महिलाएं पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगीं. सड़क जाम किये जाने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस को महिलाओं का विरोध भी झेलना पड़ा.

पुलिस के संरक्षण में चल रहा कारोबार

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के कई गांवों में पुलिस की संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. यहां शराब निर्माण से लेकर शराब बिक्री तक का धंधा फल फूल रहा है. शराब कारोबारी पुलिस वालों से ‘मैनेज’ संस्कृति के आधार पर नशे का कारोबार कर रहे हैं. घटनास्थल पर पुलिस का देर से पहुंचना भी इस ओर इशारा कर रहा है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत कर रही है. वाहनों की आवाजाही अबतक शुरू नहीं हो पाई है. जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.




Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel