केसठ : प्रखंड के हरे-भरे पेड़ों की कटाई धडल्ले से जारी है. वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रखंड क्षेत्रों में कीमती पेड़ों की कटाई हो रही है.
एक ओर सरकार द्वारा पर्यावरण संतुलन को लेकर पेड़ों की रक्षा तथा पेड़ लगाने के उद्देश्य से लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण वहीं दिन-दहाड़े हरे पेड़ों की कटायी की जा रही है. सरैया-रामपुर-केसठ-डुमरांव रजवाहा नहर मार्ग पर सड़कों के किनारे लगे लाखों रुपये के पेड़ों की कटाई अंधाधुध जारी है. इसे देखने वाला कोई नही है.
सुबह से आरी और टांगी लेकर खुलेआम सड़कों के किनारे शीशम, सागवान, आम सहित अन्य पेड़ों को आसपास के लोगों द्वारा काटी जा रही है. रास्ते से प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के वाहन भी गुजरते हैं, लेकिन किसी ने भी अवैध तरीके से हो रही पेड़ों की कटाई को रोकने की दिशा में पहल नहीं की.