ब्रह्मपुर (बक्सर). प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता जारी है. जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण शनिवार को बगेन और भदवर पंचायत में जांच के दौरान देखने को मिला. भदवर और बगेन पंचायत के सात आंगनबाड़ी केंद्रों पर समाज कल्याण विभाग पटना के सहायक निदेशक की देखरेख में निरीक्षण किया गया. जिसमें काफी अनियमितता पायी गयी. पोषाहार काफी कम मात्र में दिया जा रहा है तो वहीं बच्चों की उपस्थिति कम रह रही है और कई आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद रहने की सूचना मिली है. सहायक निदेशक अख्तर वासिफ ने बगेन गांव के 129, 126, 128, भदवर पंचायत के 145, 148, 144, 146 आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. जिसमें काफी अनियमितता मिली है. 129 कमकर टोला बगेन, 126 अनुसूचित जाति बगेन, 128 महतो यादव टोला बगेन, 145 कुरुथिया भदवर, 148 कोइरी टोला भदवर, 144 धोबी टोला भदवर पर जहां अनियमितता पायी गायी, तो वहीं 146 मुसहर टोला भदवर सुबह 11 बज कर 10 मिनट पर बंद पाया गया. सेविका मीरा देवी और सहायिका मीना देवी दोनों अनुपस्थित थी. नवनिर्मित भवन में ताला लगा हुआ था. जांच की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आंगनबाड़ी केंद्रों पर घर-घर जाकर बच्चों की उपस्थिति ठीक की गयी. तो वहीं प्रखंड बाल कल्याण परियोजना कार्यालय पर भी सहायक निदेशक द्वारा विभिन्न कागजातों का निरीक्षण किया गया. जिस दौरान कार्यालय में पर्यवेक्षिका लिपिक एवं सीडीपीओ अनुपस्थित थी. हालांकि सीडीपीओ छुट्टी पर थी. जबकि पर्यवेक्षिका बैठक में गयी हुई थी. लिपिक श्यामा चरण भी अनुपस्थित थे. सहायक निदेशक ने बताया कि सभी पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सीडीपीओ कार्यालय में हेल्प लाइन नंबर एवं सीडीपीओ का नंबर कहीं लिखा हुआ न मिलने पर निदेशक भड़क गये और रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेवारी अपने सहायक असिस्टेंट को दी.
BREAKING NEWS
जांच में आंगनबाड़ी केंद्रों में मिली अनियमितता
ब्रह्मपुर (बक्सर). प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता जारी है. जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण शनिवार को बगेन और भदवर पंचायत में जांच के दौरान देखने को मिला. भदवर और बगेन पंचायत के सात आंगनबाड़ी केंद्रों पर समाज कल्याण विभाग पटना के सहायक निदेशक की देखरेख में निरीक्षण किया गया. जिसमें काफी अनियमितता पायी गयी. पोषाहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement