संवाददाता, डुमरांव
नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के नया भोजपुर गांव के समीप बुधवार की शाम प्रतिमा विसजर्न के दौरान शरारती तत्वों ने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन व स्थानीय लोगों के प्रयास से स्थिति को नियंत्रण कर लिया गया. वैसे इस दौरान हुए पथराव में पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. पुलिस के अनुसार, नया भोजपुर गांव की दुर्गा प्रतिमा को विसजर्न के लिए संध्या समय लोग जुलूस के शक्ल में जा रहे थे, तभी कुछ शरारती तत्वों ने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की. इस दौरान शरारती तत्वों ने पथराव किया. इस दौरान आधा दर्जन लोगों को चोटें आयी. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, एसपी बाबूराम, एसडीओ प्रमोद कुमार डीएसपी नुरूल हक और अंचलाधिकारी केके सिंह अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया. संध्या समय घटनास्थल पर जिलाधिकारी और एसपी की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें लोगों से शांति सद्भाव बनाये रखने की अपील की गयी. अधिकारियों की मौजूदगी में प्रतिमाओं को विसजर्न के लिए रवाना कर दिया गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.