25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.98 लाख बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियोरोधी खुराक

सदर अस्पताल में प्रभारी सिविल सजर्न ने की अभियान की शुरुआत बक्सर : पोलियो उन्मूलन के लिए टीकाकरण का मासिक कार्यक्रम गुरुवार से किया गया, जिसमें सदर अस्पताल में प्रभारी सिविल सजर्न राम नारायण राम ने बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अभियान के तहत दो लाख 98 हजार 167 […]

सदर अस्पताल में प्रभारी सिविल सजर्न ने की अभियान की शुरुआत
बक्सर : पोलियो उन्मूलन के लिए टीकाकरण का मासिक कार्यक्रम गुरुवार से किया गया, जिसमें सदर अस्पताल में प्रभारी सिविल सजर्न राम नारायण राम ने बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अभियान के तहत दो लाख 98 हजार 167 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही 61 हजार 693 घरों तक पोलियोरोधी कर्मियों के पहुंचने और घर-घर जाकर दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
यह जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एएन सिंह ने बताया कि इस बार के अभियान के लिए कुल 772 टीमें बनायी गयी हैं और 228 सुपरवाइजर इस काम में लगाये गये हैं. साथ ही 42 सब डिपो बनाये गये हैं तथा 33 टीमें अन्य रूपों में भी काम कर रही हैं. पिछले बार के अभियान में दो लाख 85 हजार 563 बच्चों को दवा पिलायी गयी थी, जिसमें 18 हजार 696 दवाओं की वाइल का उपयोग किया गया था.
प्रतिरक्षण अभियान कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल में मौके पर डॉ राजेंद्र कुमार सिंह, यूनिसेफ कर्मी शगुप्ता जमील, सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ भूपेंद्र नाथ, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह, डॉ डीएन पांडेय, डॉ राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
पोलियोरोधी अभियान की शुरुआत : केसठ/इटाढ़ी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में गुरुवार को प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ भोला चौधरी ने बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिला कर अभियान की शुरुआत की. इसके बाद टीम के कर्मियों ने दर्जनों बच्चों को दवा पिलायी.
30 अप्रैल से प्रारंभ होकर पांच दिवसीय पोलियोरोधी अभियान का चार मई को समापन होगा. डॉ चौधरी ने कहा कि पांच वर्षो से कम उम्र के सभी बच्चों के लिए यह दवा अमृत समान है. इसलिए हम सभी का दायित्व है कि सभी जरूरतमंद बच्चों तक हम इस दवा को जरूर पहुंचाये. स्वास्थ्य प्रबंध संजीव रंजन ने बताया कि पांच दिनों तक चलनेवाले पोलियोरोधी अभियान में घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए 14 टीमों में पांच सुपरवाइजर, चार ट्रांजिट टीम एवं दो मोबाइल टीमें शामिल हैं.
मौके पर शांति देवी, आनंद प्रकाश, चंद्र भूषण, विमला देवी, अनिता कुमारी शामिल थे. वहीं, इटाढ़ी प्रतिनधि के अनुसार अभियान की शुरुआत महादलित बस्ती में बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने 0-5 वर्ष के बच्चों को दवा पिला कर की. बीडीओ ने कहा कि एक भी बच्चा दवा पीने से वंचित नहीं रहे. इसके लिए पोलियोरोधी कर्मियों को लगाया गया है. इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम बाबू रजक की उपस्थिति रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें