Advertisement
आठ घंटे गुल रही बिजली
डुमरांव़ : तेज आंधी-पानी के आने से शहर में आठ घंटे बिजली गुल रही़ कई सड़कों पर पेड़ गिर गये. करीब 11.30 बजे दिन में आंधी के आने से फुटपाथी दुकानदारों में अफरातफरी मच गयी. आंधी से अनुमंडल के नावाडेरा, कोपवा, सुघरडेरा, बनकट, एसडीपीओ कार्यालय के समीप, नंदन, कोरानसराय-केसठ राजवाहा नहर, डुमरेजनी पथ सहित कई […]
डुमरांव़ : तेज आंधी-पानी के आने से शहर में आठ घंटे बिजली गुल रही़ कई सड़कों पर पेड़ गिर गये. करीब 11.30 बजे दिन में आंधी के आने से फुटपाथी दुकानदारों में अफरातफरी मच गयी.
आंधी से अनुमंडल के नावाडेरा, कोपवा, सुघरडेरा, बनकट, एसडीपीओ कार्यालय के समीप, नंदन, कोरानसराय-केसठ राजवाहा नहर, डुमरेजनी पथ सहित कई इलाकों में पेड़ व टहनियां टूट कर गिर गये. इस बाबत जेइ राकेश रंजन ने बताया कि आंधी में पेड़ों के टूटने से आपूर्ति बाधित है़
चौसा संवाददाता के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में आम व खेत-खलिहानों में रखी गयी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया
चक्की संवाददाता के अनुसार, आंधी में प्रखंड के परसियां में एक पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर पड़ा, जिससे यातायात बाधित रहा़ ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद पेड़ को हटाया गया.
राजपुर संवाददाता के अनुसार, तेज आंधी के कारण दुकानों और घर के छज्जों पर लगाये गये करकट और एस्बेस्टस भी उड़ गये. तेज हवा के कारण फलदार पेड़ों को काफी नुकसान हुआ है. खासतौर पर आम के टिकोले काफी मात्र में गिर गये.
नावानगर संवाददाता के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के सोनवर्षा बाजार में दुकान के आगे सजी फुटपाथी दुकानों में प्लास्टिक की तगाड़ी, खांची, प्लास्टिक की बालटी हवा में इधर-उधर हो रहा था. फिर भी कोई दुकानदार अपनी दुकान से बाहर नहीं निकला.
ब्रह्मपुर संवाददाता के अनुसार, आंधी से कई पेड़ उखड़ गय़े वहीं, कई फूस के घर भी धराशायी हो गय़े अभी भूकंप की मार से लोग उबर भी नहीं पाये थे कि आंधी से कई पेड़, शेड व फूस के घर उजड़ गय़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement