Advertisement
दिन में ही लाइट जला कर चले वाहनचालक
बक्सर : मंगलवार को आये तूफान ने तबाही मचा दी. दिन में ही अंधेरा छा गया. एकाएक तेज हवाओं के झोंके और बूंदाबांदी से एकाएक शहर ठहर-सा गया. जो लोग जहां थे, वहीं रूक गये. इतने में भूकंप आने की अफवाह फैल गयी, जिससे सभी लोग आंधी और धूल के बीच ही घरों से बाहर […]
बक्सर : मंगलवार को आये तूफान ने तबाही मचा दी. दिन में ही अंधेरा छा गया. एकाएक तेज हवाओं के झोंके और बूंदाबांदी से एकाएक शहर ठहर-सा गया. जो लोग जहां थे, वहीं रूक गये.
इतने में भूकंप आने की अफवाह फैल गयी, जिससे सभी लोग आंधी और धूल के बीच ही घरों से बाहर निकल आये और खुले मैदान में आकर चैन की सांस ली. मगर भूकंप नहीं आया और न धरती डोली. वहीं, थोड़ी ही देर के आंधी-तूफान ने तबाही मचा दी. हवा के झोंके ने गेहूं, मक्का और दलहन फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया. जो किसान दौनी कर रहे थे, सिर्फ उन्हीं किसानों को ज्यादा नुकसान हुआ. जिन किसानों ने खेत में फसल काट कर छोड़ दिये थे, उसे तेज हवा ने उड़ा दिया. हवा इतनी तेज थी कि किसी को अपना सामान बचाने की चिंता नहीं थी.
आंधी आने से करीब आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं कृषि पदाधिकारी प्रेमशंकर राम ने बताया कि खेतों में इस बार के आंधी-तूफान में ज्यादा बरबादी नहीं हुई है, क्योंकि अधिकांश किसानों ने अपना गेहूं काट लिया था, सिर्फ खलिहान में रखे गये फसलों की बरबादी हुई, जो ठीक से नहीं रखे गये थे. दौनी करते समय कुछ नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement