Advertisement
छह दिनों से शव को खा रहे थे कुत्ते जीआरपी थी बेखबर
बक्सर : नादांव हॉल्ट के समीप एक 30 वर्षीय युवक का शव विगत छह दिनों से पड़ा हुआ था. कुत्ते नोच कर खा रहे थे. लोग इस घटना को देख हतप्रभ थे. मानवता शर्मसार हो रही थी, लेकिन इसकी खबर छह दिनों में रेलवे प्रशासन को नहीं लगी. स्थानीय लोगों के अनुसार छह दिनों से […]
बक्सर : नादांव हॉल्ट के समीप एक 30 वर्षीय युवक का शव विगत छह दिनों से पड़ा हुआ था. कुत्ते नोच कर खा रहे थे. लोग इस घटना को देख हतप्रभ थे. मानवता शर्मसार हो रही थी, लेकिन इसकी खबर छह दिनों में रेलवे प्रशासन को नहीं लगी. स्थानीय लोगों के अनुसार छह दिनों से 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव नदांव से लख जाने की ओर रास्ता में पड़ा हुआ था.
शव जीआरपी द्वारा नहीं ले जाने आस-पास के आवारा कुत्ताें ने शव को ट्रैक किनारे खेत में खींच कर लेकर चले गये थे और नोच-नोच कर खा रहे थे. मानवता को शर्मसार होते देख लख के रास्ते से गुजर रहे लोगों ने मीडिया कर्मियों को फोन किया और घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मीडिया कर्मियों ने जीआरपी को बताया. जीआरपी ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में ले लिया.
शव का काफी भाग क्षत-विक्षत हो गया है. शव से काफी दरुगध भी आ रहा था. रेलवे कर्मियों ने बताया कि शव नदांव हॉल्ट के 659/9 और 659/11 पोल के बीच स्थित खेत में पाया गया है. अब तक शव की खोजबीन करने कोई नहीं आया है. वहीं, दूसरी तरफ रघुनाथपुर मेन लाइन पर 55 वर्षीय एक वृद्ध की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी, जिसके शव को जीआरपी ने अपने कब्जे में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement