23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन किमी तक लगा रहा जाम

एक ट्रक का गुल्ला टूटा, दूसरा फंसा चौसा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-सासाराम मुख्य मार्ग स्थित अखौरीपुर गोला स्थित धर्म कांटा के पास बुधवार की सुबह एक बालू लदे ट्रक गुल्ला टूट गया, जिससे मार्ग वन वे हो गया. इसके बाद सुबह पांच बजे उसी जगह पर एक कोयला लदा ट्रक गड्ढे में फंस […]

एक ट्रक का गुल्ला टूटा, दूसरा फंसा
चौसा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-सासाराम मुख्य मार्ग स्थित अखौरीपुर गोला स्थित धर्म कांटा के पास बुधवार की सुबह एक बालू लदे ट्रक गुल्ला टूट गया, जिससे मार्ग वन वे हो गया. इसके बाद सुबह पांच बजे उसी जगह पर एक कोयला लदा ट्रक गड्ढे में फंस गया, जिस कारण दिन भर जाम रहा. समाचार प्रेषण तक जाम नहीं हटने से वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
शाम तक अखौरीपुर गोला से कोचाढ़ी गांव तक लगभग तीन किमी तक बड़ी संख्या में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. बक्सर-सासाराम मुख्य मार्ग पर बुधवार को दिन भर लगा रहा. फिर भी स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने से जाम में फंसे ट्रकचालकों में काफी आक्रोश था. अखौरीपुर गोला के पास लगे जाम के कारण बक्सर से कोचस-सासाराम को जाने वाली यात्री बसें मोहनिया के रास्ते सरेंजा होते हुए दिन भर चलीं.
बताया जा रहा है कि उक्त मार्ग पर खासकर रात में ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों का परिचालन ज्यादा बढ़ जा रहा है, जो यादव मोड़ के रास्ते में कर्मनाशा नदी पुल पार कर उत्तर प्रदेश जाता है. दो ट्रकों के एक ही जगह पर खराब हो जाने से दिन भर लगे जाम से लोगों को काफी परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें