Advertisement
छात्राओं ने की मलिन बस्ती में सफाई
बक्सर : डॉ केके मंडल महिला कॉलेज के एनएसएस की छात्राओं ने पांचवें दिन वार्ड नंबर छह की पिछड़ी बस्ती में सफाई अभियान चलाया और लोगों से अपील की कि सफाई स्वच्छ जीवन के लिए आवश्यक है. सफाई कार्य में मंजू भारती, कंचन कुमारी, अंजलि पाल, प्रियलता पांडेय, निशा कुमारी, अनिता कुमारी, मीरा कुमारी आदि […]
बक्सर : डॉ केके मंडल महिला कॉलेज के एनएसएस की छात्राओं ने पांचवें दिन वार्ड नंबर छह की पिछड़ी बस्ती में सफाई अभियान चलाया और लोगों से अपील की कि सफाई स्वच्छ जीवन के लिए आवश्यक है. सफाई कार्य में मंजू भारती, कंचन कुमारी, अंजलि पाल, प्रियलता पांडेय, निशा कुमारी, अनिता कुमारी, मीरा कुमारी आदि छात्रएं शामिल थीं.
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में नारी सशक्तीकरण एवं नशा मुक्ति विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी, जिसमें अंजू भारती, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ परमहंस सिंह, प्रो. रामाधार सिंह एवं डॉ सच्चिदानंद सिन्हा ने अपना विचार व्यक्त किया. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा से ही नारी अबला से सबला बन सकती हैं.
स्वच्छ एवं नशामुक्त समाज बनाएं युवा : मकरध्वज : धनसोई : स्थानीय हरिनारायण साह भुनेश्वर जनता कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित किये गये सात दिवसीय शिविर का समापन मंगलवार को हुआा. समापन शिविर में समहुता पंचायत के सरपंच मकरध्वज चौधरी ने कहा कि आज का युवा ही कल के समाज के भविष्य होंगे. ये समाज में फैली तमाम कुरीतियों से लड़ कर स्वच्छ व नशा मुक्त समाज की स्थापना करेंगे. इससे पूर्व छात्रों का दल चयनित गांव सिसौंधा से जागरूकता रैली निकाल कर तंबाकू व शराब के सेवन को बंद करने की अपील की.
से होनेवाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया और इस सामाजिक बुराई को छोड़ने के लिए लोगों से अपील की. छात्र-छात्रों ने नारा दिया ‘नशा नाश की जड़ है, नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार’ हम सबका एक ही नारा, नशा मुक्त हो गांव हमारा के साथ गांव के गली-गली में जाकर लोगों को संदेश दिया. वहीं, समापन के मौके पर एनएसएस कार्यकर्ताओं के बीच संगीत की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवालों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो राजेंद्र सिंह, प्राचार्य प्रो. रामाधार सिंह, प्रो. सैजनाथ साह, चंदा कुमारी, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी बेबी कुमारी सहित अन्य एनएसएस कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement