Advertisement
पोलियोरोधी दवा पिलाने से बच्ची की हालत बिगड़ी
राजपुर : प्रखंड क्षेत्र के बारूपुर पंचायत अंतर्गत उत्तमपुर गांव में एक वर्षीय बच्ची स्नेहा कुमारी की हालत रविवार को पोलियोरोधी दवा पिलाने से बिगड़ गयी. इस संबंध में लड़की के पिता कौशलेश कुमार ने बताया कि दोपहर में आशा कार्यकर्ता आरती कुमारी और विद्यावती देवी द्वारा पोलियो की दवा पिलायी गयी, जिसके कुछ ही […]
राजपुर : प्रखंड क्षेत्र के बारूपुर पंचायत अंतर्गत उत्तमपुर गांव में एक वर्षीय बच्ची स्नेहा कुमारी की हालत रविवार को पोलियोरोधी दवा पिलाने से बिगड़ गयी. इस संबंध में लड़की के पिता कौशलेश कुमार ने बताया कि दोपहर में आशा कार्यकर्ता आरती कुमारी और विद्यावती देवी द्वारा पोलियो की दवा पिलायी गयी, जिसके कुछ ही समय बाद उसे कंपकपी होने लगा.
इलाज के बच्ची को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्राथमिक उपचार किया, जिसके बाद स्वास्थ्य में सुधार हुआ और बच्ची को तत्काल बेहतर उपचार के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस संबंध में डॉक्टर अशोक कुमार पासवान ने बताया कि उसी परिवार के अन्य बच्चों को भी दवा पिलायी गयी है, लेकिन उन बच्चों को कुछ नहीं हुआ है. संभावना है कि उस बच्ची को पहले से कोई अन्य बीमारी हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement