Advertisement
जिला कल्याण पदाधिकारी के कक्ष में छात्रों ने जड़ा ताला
बक्सर : स्टेशन रोड स्थित राजकीय कल्याण छात्रवास के छात्रों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी के कक्ष में तालाबंदी कर मांगों के समर्थन में हंगामा किया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे छात्र प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि छात्रवास में चौकी, कुरसी, टेबल, बरतन, खेल सामग्री का अभाव है. इसकी मांग को […]
बक्सर : स्टेशन रोड स्थित राजकीय कल्याण छात्रवास के छात्रों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी के कक्ष में तालाबंदी कर मांगों के समर्थन में हंगामा किया.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे छात्र प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि छात्रवास में चौकी, कुरसी, टेबल, बरतन, खेल सामग्री का अभाव है. इसकी मांग को लेकर कई बार जिला कल्याण पदाधिकारी से गुहार लगायी जा चुकी है, लेकिन अब तक छात्रों को ये सुविधाओं नहीं मिली.
जिसके कारण लंबे समय से इंतजार कर रहे छात्रों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. छात्रों ने जम कर हंगामा किया. नारेबाजी करते हुए विभाग में ताला जड़ दिया. हालांकि जिला कल्याण पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण कोई समझौता नहीं हो पाया. विभागीय कर्मचारियों की पहल पर हंगामा शांत हुआ और फिर सभी बाद में चले गये.
छात्र नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन जारी रहेगा. जब तक कल्याण पदाधिकारी कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंचते तक विभाग में तालाबंदी और प्रदर्शन किया जायेगा. इधर, जिला कल्याण पदाधिकारी कन्हैया राम ने बताया कि मुङो घटना की जानकारी नहीं है. पटना बैठक में आया हूं. मंगलवार को छात्रों को बुलाकर बातचीत की जायेगी.
अलग-अलग मामलों में आठ गिरफ्तार : बक्सर. पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग थानों से कुल करीब आठ लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से दो को लूट कांड में संलिप्त बताया जा रहा है. अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जबकि अन्य जुआ के खेल में गिरफ्तार हैं. हालांकि पुलिस ने इनके नामों और कांडों के बारे में खुलकर कुछ भी नहीं बतायी. लूट कांड के दो अभियुक्तों के संबंध में बताया जाता है कि ये दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र से संबंधित हैं. जबकि अन्य कोइरपुरवा के निवासी बताये जा रहे हैं. लूटपाट के अभियुक्तों से पूछताछ करने की बात कही जा रही थी.
यदि पुलिस ने निशाना सही जगह पर लगाया होगा. तो बहुत कुछ खुलासा होने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement