21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान ! आपके एटीएम कार्ड पर है अपराधियों की नजर

एटीएम कार्ड बदल कर साइबर अपराधी निकाल रहे पैसे एटीएम कार्ड बदल कर चोरों द्वारा पैसा निकालने का धंधा काफी दिनों से चल रहा है. ऐसे मामले में साइबर अपराध शाखा गंभीरता से जांच कर अपराधियों तक पहुंचती है, लेकिन सामान्य पुलिस ऐसे मामले में पहले तो प्राथमिकी दर्ज करने से कतराती है और प्राथमिकी […]

एटीएम कार्ड बदल कर साइबर अपराधी निकाल रहे पैसे
एटीएम कार्ड बदल कर चोरों द्वारा पैसा निकालने का धंधा काफी दिनों से चल रहा है. ऐसे मामले में साइबर अपराध शाखा गंभीरता से जांच कर अपराधियों तक पहुंचती है, लेकिन सामान्य पुलिस ऐसे मामले में पहले तो प्राथमिकी दर्ज करने से कतराती है और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपराधी तक नहीं पहुंच पाती.
बैंक भी एटीएम के सीसी टीवी कैमरे का फुटेज देने में आनाकानी करती हैं, जिसके कारण उपभोक्ताओं का पैसा बरामद नहीं होता और लोग हाथ मलते रह जाते हैं.
बक्सर : एटीएम से पैसा निकासी के बाद ग्राहकों का एटीएम कार्ड बदल कर एकाउंट से पैसे निकासी की घटना अक्सर सुनने को मिलती है. साइबर क्राइम की इस तरह बढ़ती घटना में पुलिस की नाकामी से अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं.
पिछले दिनों उत्तरप्रदेश के बारे निवासी अब्दुल खां के एकाउंट से शातिर चोरों ने एक लाख 63 हजार रुपये निकाल कर बैंक कर्मियों व पुलिस को चकमा दे दिया. यह घटना पीपी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से हुई. बता दें कि इस एटीएम में ग्राहकों की सुरक्षा के लिए बैंक ने गार्ड की तैनाती भी नहीं की गयी है. रोज की तरह एटीएम के अंदर एक साथ कई लोग प्रवेश कर जाते हैं, जिसके कारण साइबर क्राइम की घटना शहर में बढ़ गयी है. एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पूर्व में भी कई घटनाएं घट चुकी हैं.
एटीएम पर नहीं है गार्ड की तैनाती : एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर रोजाना सैकड़ों ग्राहक पैसे की निकासी के लिए पहुंचते हैं, लेकिन एटीएम में सुरक्षा गार्ड तक नहीं रहता. एटीएम से रुपये की निकासी के वक्त सावधानी भी लोग नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके कारण अवैध निकासी हो जाती है. बैंक के शाखा प्रबंधक से जब इस संबंध में पूछताछ की गयी, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ग्राहकों को सचेत रहना चाहिए.
मानक के अनुरूप नहीं होता कार्ड का वितरण : जानकारों की मानें, तो एटीएम कार्ड वैसे लोगों को देना है जो पढ़े लिखे हों और बैंकिंग सेवा को ठीक से समझते हों, लेकिन सभी बैंक अपने व्यवसाय के चक्कर में इस मानक का ख्याल नहीं रखते और भोले-भाले ग्रामीण युवकों को एटीएम दे देते हैं, जिसका फायदा शातिर चोर आसानी से उठा लेते हैं.
कैसे देते शातिर घटना को अंजाम : साइबर क्राइम करनेवाले शातिर अपराधी पैसे निकासी करनेवाले अनपढ़ और ग्रामीण को पहले से टारगेट बना लेते हैं और ठीक उनके पीछे कतार में खड़े हो जाते हैं. बातचीत में उनसे हिल मिल भी जाते हैं. जब एटीएम कार्ड से पैसे निकासी की बात आती है, तो खुद उनका कार्ड प्रयोग कर देता है और वापस लौटाते समय कार्ड बदल कर दे देते हैं.
इसके बाद ग्राहक जब चला जाता है, तो फिर उस कार्ड का दुबारा प्रयोग कर उसका ही पिन उपयोग कर पैसे की निकासी आसानी से कर लेते हैं.
प्राथमिकी दर्ज करने से कतराती है पुलिस : पीड़ित परमात्मा चौधरी ने बताया कि एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसा निकासी के समय उसका कार्ड बदल कर अपराधी ने 50 हजार रुपये निकाल लिये. जब नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने गये, तो पुलिस ने आवेदन लेने से ही इनकार कर दिया और पुलिस ने कहा कि एटीएम गुम हो गया है, उसकी प्राथमिकी दर्ज करायें. इस तरह दिनोंदिन साइबर क्राइम के अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
सीसी टीवी कैमरा कितना कारगर : सभी एटीएम में सीसी टीवी कैमरे लगे होते हैं, जिसमें ग्राहकों की तसवीर खींच जाती है. इसके फुटेज को कभी भी देखा जा सकता है, लेकिन साइबर क्राइम करनेवाले अपराधियों के मामले में पुलिस कभी भी न फुटेज मांगती है और न ही बैंक उसे मुहैया कराता है. जब जांच होती है, तो अपराधी पकड़े भी जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें