जेल में लगे डीएम के जनता दरबार में कैदियों ने सुनायी अपनी पीड़ा
बक्सर : डीएम ने पहली बार बक्सर सेंट्रल जेल में कैदियों के लिए जनता दरबार लगाया. डीएम के साथ दरबार में सिविल सजर्न, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता एवं सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी भी शामिल थे.
कैदियों ने डीएम रमन कुमार का स्वागत देश भक्ति गीतों से की. सेंट्रल जेल के कैदियों ने डीएम को कई सुझाव दिये. कैदियों ने अपने लिये डीटीएच, टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही, जिसे डीएम ने गंभीरता से लिया. कैदियों ने स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें की. डीएम ने सिविल सजर्न को इसके लिए एक मेडिकल बोर्ड गठन करने को कहा.
डीएम ने कहा कि कैदी जेल में लगी शिकायत पेटी में अपनी शिकायतों को डालें. इस पर जिला प्रशासन संज्ञान लेगा. सेंट्रल जेल के कैदियों ने फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया था, जिसका उद्घाटन डीएम ने किया. इधर, मुक्त कारा के कैदियों ने डीएम से घटिया राशन दिये जाने की शिकायत की.
कैदियों ने राशन के बदले राशि की मांग की. कुछ कैदियों ने मनरेगा के तहत कार्य का भुगतान नहीं होने की शिकायत की. डीएम ने सिविल सजर्न को डॉक्टर के रेगुलर विजिट का निर्देश दिया. वहीं, महिला कारा में महिला कैदियों ने डीएम से किसी भी तरह की शिकायत नहीं की.