Advertisement
शराब बंद होने से 50% भ्रष्टाचार बंद हो जायेगा
बक्सर : बाबा जय गुरुदेव विकास संस्था, उज्जैन की बक्सर इकाई द्वारा 11 दिवसीय कर्म मुक्ति प्रचार अभियान का काफिला किला मैदान से शुरू होकर पूरे बक्सर शहर में घूमने के बाद नयी बाजार में आकर समाप्त हो गया. इस अभियान में नशा मुक्त, शाकाहार एवं गो रक्षा रथ को लेकर मोटरसाइकिल व साइकिलों के […]
बक्सर : बाबा जय गुरुदेव विकास संस्था, उज्जैन की बक्सर इकाई द्वारा 11 दिवसीय कर्म मुक्ति प्रचार अभियान का काफिला किला मैदान से शुरू होकर पूरे बक्सर शहर में घूमने के बाद नयी बाजार में आकर समाप्त हो गया. इस अभियान में नशा मुक्त, शाकाहार एवं गो रक्षा रथ को लेकर मोटरसाइकिल व साइकिलों के साथ शहर में जुलूश निकाला गया.
बाबा जय गुरुदेव जी महाराज के इस अभियान को तेज करते हुए संत उमाकांत जी महाराज ने कहा कि गो हत्या रोकने के लिए और गो हत्या करनेवालों को फांसी की सजा देने के लिए कानून बने और हम इसके लिए सरकार को विवश करने का अभियान चला रहे हैं. इस कानून के लिए लाखों की संख्या में लोगों का हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र प्रधानमंत्री के पास भेजा गया है.
यह कार्यक्रम 18 दिसंबर से शुरू होकर 28 दिसंबर तक चला, जिसमें मुख्य रूप से लोगों को शाकाहारी, सदाचारी बनाने, शराब जैसे नशा से मुक्त कराने और गो हत्या को रोकने में सबका सहयोग लेने का काम किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर देश में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लग जाये, तो देश से 50 फीसदी अपराध व भ्रष्टाचार स्वत: खत्म हो जायेगा. उन्होंने कहा कि बाबा जय गुरुदेव आश्रम पिंगलेश्वर, उज्जैन में 31 दिसंबर से एक जनवरी तक सत्संग कार्यक्रम आयोजित होगा.साथ ही उज्जैन के आश्रम में चार से छह मार्च तक होली और 14 से 16 मई तक वार्षिक भंडारा का वृहत कार्यक्रम रखा जायेगा. इस अभियान में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय कुमार बेसरा, जिलाध्यक्ष प्रभु कुमार, महामंत्री जयप्रकाश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष गोविंद जी, प्रचार मंत्री अजय शर्मा, छात्र संघ के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार, डॉ आत्मा प्रसाद, डॉ विकास, राधा कृष्ण प्रसाद आदि शामिल थे.
निर्मल गंगा जल अभियान का कारवां सिमरी पहुंचा : सिमरी. सिमरी-गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा आयोजित निर्मल गंगा जल अभियान का कारवां सिमरी प्रखंड के गायत्री मंदिर में रविवार को 11 बजे दिन में पहुंचा.रथ के पहुंचते ही कड़ाके की ठंड के बावजूद गांव के सैकड़ों भक्त रथ का स्वागत करते हुए पूजा-अर्चना की. मंदिर में पुजाररियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गयी. रथ के साथ आये साधु-संतों द्वारा बताया गया कि यह अभियान उत्तराखंड के गोमुंख से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के गंगा सागर में जाकर समाप्त हो जायेगा. इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों सहित आसपास के सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement