7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बन रहा मध्याह्न् भोजन

बक्सर (सदर) : इटाढ़ी प्रखंड के पसहरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगलवार को जांच के दौरान पाया गया कि इस विद्यालय में पिछले पांच दिनों से मध्याह्न् भोजन नहीं बनता है. इस कारण इस विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति भी कम देखी गयी. वैसे जिले के दर्जनों विद्यालयों में आज भी मध्याह्न् भोजन बनने का कार्य […]

बक्सर (सदर) : इटाढ़ी प्रखंड के पसहरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगलवार को जांच के दौरान पाया गया कि इस विद्यालय में पिछले पांच दिनों से मध्याह्न् भोजन नहीं बनता है. इस कारण इस विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति भी कम देखी गयी. वैसे जिले के दर्जनों विद्यालयों में आज भी मध्याह्न् भोजन बनने का कार्य ठप है.

जिला मध्याह्न् भोजन अनुश्रवण समिति के सदस्य संतोष भारती ने मंगलवार को पसहरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की जांच की. समिति के सदस्य ने पाया कि वर्ग एक से सात वर्ग में नामांकित छात्रों की संख्या 149 है, जबकि मंगलवार को कुल 58 छात्र ही उपस्थित थे. यह बात भी सामने आयी कि विद्यालय में पांच शिक्षक हैं, जिसमें एक शिक्षक पूर्व में निलंबित हो चुके हैं.

चार शिक्षकों में तीन शिक्षक ही विद्यालय में उपस्थित हैं. मध्याहन भोजन बनानेवाली महिला रीता देवी और मीना देवी विद्यालय से गायब मिलीं, जिन्हें बाद में सूचना देकर विद्यालय बुलाया गया. मध्याह्न् भोजन बनानेवाली महिलाओं का कहना है कि राशन उपलब्ध नहीं होने के कारण मध्याह्न् भोजन नहीं बन रहा है.

पंचम वर्ग की छात्रा रानी कुमारी ने समिति के सदस्य को बताया कि विद्यालय में कई दिनों से मध्याहन भोजन बंद है. वहीं, अभिभावक लालबाबू साह ने बताया कि समय से विद्यालय नहीं खुलने और बच्चों पर शिक्षकों द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को प्राइवेट विद्यालयों में भेजना शुरू कर दिया है.

प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार चौधरी ने बताया कि चापाकल खराब होने के कारण मध्याह्न् भोजन बंद है. समिति के सदस्य श्री भारती ने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न् भोजन की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. उन्होंने बताया कि जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके और बच्चों को मध्याहन भोजन समय से मिल सके.

* जिला मध्याह्न् भोजन अनुश्रवण समिति के सदस्य ने की जांच
* छात्रों की संख्या 149 उपस्थित थे मात्र 58
* अभिभावकों ने कहा समय से नहीं खुलता मध्य विद्यालय
* प्रधानाध्यापक ने कहा चापाकल खराब होने के कारण नहीं बन रहा भोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें