इटाढ़ी : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को पीओएस मशीन संचालन को लेकर जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने भाग लिया. कार्यशाला में ट्रेनर गुड्डू कुमार ने पीओएस मशीन के संचालन के बारे में जानकारी देते हुए सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता को राशन वितरण के समय संचालन की सलाह दी गयी.
Advertisement
डीलरों को दी गयी पीओएस मशीन की ट्रेनिंग
इटाढ़ी : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को पीओएस मशीन संचालन को लेकर जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने भाग लिया. कार्यशाला में ट्रेनर गुड्डू कुमार ने पीओएस मशीन के संचालन के बारे में […]
कार्यशाला में उपस्थित जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को संबोधित करते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार देव ने कहा कि आधार कार्ड फीडिंग का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. सरकार जनवितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए प्रत्येक पीडीएस दुकान पर पीओएस मशीन लगाने का निर्णय लिया है. जिससे कार्डधारकों को काफी सुविधा मिलेगी.
उन्होंने बताया कि पीडीएस पर पीओएस मशीन लगने से सभी कार्डधारकों को खाद्यान्न सुरक्षित रहने के साथ-साथ उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि इस मशीन को आधार से लिंक किया गया है. इसलिए इस मशीन पर सभी लाभुकों को अंगूठे का निशान लगाना अनिवार्य है. जिससे खाद्यान्न उठाव का पता चल सके. प्रशिक्षण के दौरान मौके पर गोपाल प्रसाद, रामाशंकर यादव,दयाशंकर केशरी,संजय तिवारी मौजूद थे.
अगले माह से हर हाल में शुरू होगा प्रयोग
एमओ ने कहा कि अगले माह से पीओएस मशीन से ही खरीद बिक्री होनी है. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि जो भी जानकारी लेनी हो ले लें बाद में किसी तरह की बहानेबाजी नहीं चलने वाली है. इसका सख्ती से पालन करना होगा.
के लिए प्रतिदिन रजिस्टर को अपडेट करना होगा. उन्होंने कहा कि पीडीएस विक्रेताओं द्वारा अनाज में अक्सर गड़बड़ी की शिकायतें मिलती रहती है. लाभुक अनाज उठाव तो कर लेते हैं लेकिन रजिस्टर पर उसका रिकार्ड कुछ दिन बाद चढ़ाया जाता है. अब रोज सुबह से शाम तक दुकान को खुला रखने के साथ ही रजिस्टर को भी अपडेट रखना होगा. जांच के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी गयी तो कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement