बक्सर/नावानगर : सिकरौल थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांडेयपुर गांव में छापेमारी कर करीब बारह सौ विदेशी शराब की बरामदगी की है. वहीं पुलिस को देखते ही तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. शराब पर्व में खपाने के लिए लायी गयी थी.
Advertisement
पांडेयपुर से 1200 बोतल शराब जब्त
बक्सर/नावानगर : सिकरौल थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांडेयपुर गांव में छापेमारी कर करीब बारह सौ विदेशी शराब की बरामदगी की है. वहीं पुलिस को देखते ही तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. शराब पर्व में […]
बताया जाता है कि सिकरौल थाने की पुलिस को सोमवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि पांडेयपुर गांव के रहने वाले अक्षय पांडेय अपने घर में शराब की खेप छिपाकर रखे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोपहर में पांडेयपुर गांव के रहने वाले अक्षय पांडेय के घर छापेमारी की, लेकिन पुलिस को देखते ही तस्कर अक्षय पांडेय भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब उसकी घर की तलाशी ली तो उसके घर से 21 कार्टन शराब की बरामदगी हुई.
इसी बीच पुलिस ने देखा कि उसके शौचालय की टंकी खुली हुई है. पुलिस को शक हुआ तो उसकी तलाशी ली तो टंकी से 178 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस तस्कर अक्षय पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. सिकरौल थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. शराब पर्व में बेचने और सप्लाई करने के लिए लायी गयी थी. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement