19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में जाली नोट बदलने वाले बिहार के युवक समेत 3 गिरफ्तार, करीब 4 वर्षों से कर रहे थे धंधा

बक्सर: बिहार से जाली नोट ले जाकर यूपी में बदलने वाले बक्सर के युवक समेत तीन लोगों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के साथ से तीन हथियार भी बरामद किया है. साथ ही दो वाहन भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. तीनों गिरफ्तार अपराधी […]

बक्सर: बिहार से जाली नोट ले जाकर यूपी में बदलने वाले बक्सर के युवक समेत तीन लोगों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के साथ से तीन हथियार भी बरामद किया है. साथ ही दो वाहन भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. तीनों गिरफ्तार अपराधी बक्सर जिले औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारिमपुर गांव के रहने वाले रकीब खां उर्फ आरजू, बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी नारायनपुर गांव का रहने वाला शेषनाथ यादव और नगरा थाना क्षेत्र के चचया गांव का रहने वाला संजय यादव बताया जाता है.

बताया जाता है कि नरही थानाध्यक्ष गगन राज सिंह को सूचना मिली कि बक्सर के तीन युवक जाली नोट लेकर भरौली बाजार आये हुए हैं और दुकानदारों से नोट बदलने की बाते कर रहे हैं. सूचना मिलते ही नरही थानाध्यक्ष गगन राज सिंह ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दिया. जहां एसपी ने नरही थानाध्यक्ष गगन राज सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने भरौली पेट्रोल पंप के समीप छापेमारी की गयी. जहां पुलिस ने देखा कि दो वाहन लगे हुए हैं. पुलिस को देखते ही वाहन चलाक वाहन लेकर भावरकोल की तरफ भागने लगे. पुलिस ने दोनों वाहनों का पीछा कर दोनों वाहनों को पकड़ लिया.

जब पुलिस ने दोनों वाहनों की तलाशी ली तो दोनों वाहनों से करीब पौने दो लाख रुपये जाली नोट बरामद हुए. साथ ही तीन कट्टा और छह कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने तीनों से पूछताछ किया तो तीनों ने बताया कि 500 रुपये के नोट को 400 रुपये, दो सौ को 150 रुपये में और 100 रुपये के नोट को 75 रुपये में बदलने का काम किया जाता है. करीब चार साल से जाली नोट बदलने का धंधा कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

नरही थानाध्यक्ष गगन राज सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. तीनों अपराधी करीब चार साल से जाली नोट बदलने का काम करते हैं. नोट बक्सर से लाकर यूपी में बदलने का काम करते थे. सभी की कुंडली खंगाली जा रही है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि इन दिनों नरही थानाध्यक्ष गगन राज सिंह अपराध को लेकर सक्रिय है. दो दिन पूर्व बक्सर में किसी घटना को अंजाम देने आ रहे पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद वे रुके नहीं और जाली नोट का कारोबार करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

बक्सर में भी खपायी जाती है जाली नोट
इन दिनों जाली नोट का धंधा जिले में चरम पर है. बक्सर में भी कुछ अपराधी हैं जो जाली नोट का धंधा कर रहे हैं. बक्सर जिले में भी जाली नोट खपाया जा रहा है. तीनों गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि बक्सर से जाली नोट यूपी में लाकर बदलते हैं. ऐसे कई गिरोह हैं जो बक्सर में भी जाली नोट खपा रहे हैं. वहीं घटना के बाद बक्सर पुलिस भी सचेत हो गयी है. पुलिस हर गतिविध पर नजर रख रही है. साथ ही जाली नोट का कारोबार करने वाले सभी लोगों को चिन्हित करने में जुट गयी है. तीनों अपराधियों से पूछताछ के लिए एक टीम को बलिया भेजा जा रहा है.

कहते हैं एसपी

बक्सर समेत यूपी के दो लोगों को यूपी पुलिस ने जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. बक्सर का युवक यूपी में जाली नोट ले जाकर बदलने का काम करता था. एक टीम का गठन कर तीनों से पूछताछ के लिए भेजा जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. (उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बक्सर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें