बक्सर : जम्मू से चलकर पटना जानेवाली अप अर्चना एक्सप्रेस को शरारती तत्वों ने गुरुवार की रात बक्सर स्टेशन के समीप चेन पुलिंग कर रोक दिया. इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने दो लोगों को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट के तहत जेल भेज दिया. बताया जाता है कि अर्चना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चल रही थी. जैसे ही ट्रेन बक्सर स्टेशन के समीप पहुंची तो ट्रेन में बैठे शरारती तत्वों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया.
अर्चना एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करते दो गिरफ्तार
बक्सर : जम्मू से चलकर पटना जानेवाली अप अर्चना एक्सप्रेस को शरारती तत्वों ने गुरुवार की रात बक्सर स्टेशन के समीप चेन पुलिंग कर रोक दिया. इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने दो लोगों को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट के तहत जेल भेज दिया. बताया जाता है कि अर्चना एक्सप्रेस अपने निर्धारित […]
ट्रेन रुकते ही रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने आरा के रहने वाले जीतेंद्र कुमार और अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने पर दोनों के साथियों ने आरपीएफ पोस्ट पर उन्हें छुड़ाने के लिए हंगामा किया, लेकिन आरपीएफ जवानों ने सभी को भागा दिया. शुक्रवार की सुबह आरपीएफ ने दोनों को रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement