बक्सर : लू की चपेट में आने से मरीजों को बचाने के लिये जिला प्रशासन ने पूरी प्रशासनिक तैयारियां कर ली है. मंगलवार से जिला के सभी प्रखंडों में आरबीएसके की कुल दस टीमें वाहनों से गांव-गांव भ्रमण करेंगी. टीम में एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट भी होंगे. इसके अलावा सभी दवाइयां उपलब्ध रहेंगी. यह जानकारी सोमवार को जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने अपने कक्ष में पत्रकारों से बातों करते हुए दी. उन्होंने बताया कि लू के मद्देनजर सभी सरकारी विद्यालयों समेत अर्धसरकारी के बच्चों के लिये धारा 144 लागू रहेगी.
आज से सभी प्रखंड़ों में दौड़ेगी आरबीएसके की टीम
बक्सर : लू की चपेट में आने से मरीजों को बचाने के लिये जिला प्रशासन ने पूरी प्रशासनिक तैयारियां कर ली है. मंगलवार से जिला के सभी प्रखंडों में आरबीएसके की कुल दस टीमें वाहनों से गांव-गांव भ्रमण करेंगी. टीम में एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट भी होंगे. इसके अलावा सभी दवाइयां उपलब्ध रहेंगी. यह जानकारी […]
यदि कोई प्राईवेट स्कूल सुबह में संचालित होते पाया गया तो उनके विरूद्ध् दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि लू से बचने के लिये प्रोटीन युक्त पदार्थों का सेवन लोगों से नहीं करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो लोग कड़ी धूप में बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि लू लगने पर पर्याप्त मात्रा में ओआरएस, आईवी फ्लूइड व जीवन रक्षक दवा का उपयोग करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement