बक्सर/सिमरी : झारखंड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा के व्यापार में शामिल अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दो सदस्यों को पिकअप वाहन समेत एक करोड़ रुपये के गांजा जब्त किया है. पिकअप वाहन बीआर 24जीबी- 4616 के डल्ला में बॉक्स बनाकर 53 पैकेटों में गांजा रखा गया था, जिसमें करीब 265 किलो गांजा बरामद हुआ. एक- एक पैकेट पांच किलो का है.
Advertisement
हजारीबाग में 265 किलो गांजे के साथ बक्सर के दो तस्कर गिरफ्तार
बक्सर/सिमरी : झारखंड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा के व्यापार में शामिल अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दो सदस्यों को पिकअप वाहन समेत एक करोड़ रुपये के गांजा जब्त किया है. पिकअप वाहन बीआर 24जीबी- 4616 के डल्ला में बॉक्स बनाकर 53 पैकेटों में गांजा रखा गया था, जिसमें करीब 265 किलो गांजा बरामद […]
दोनों गिरफ्तार तस्कर इटाढ़ी का रहने वाला विशाल कुमार और कोरानसराय का रहने वाला कामेश्वर कुमार बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक ओडिशा से बक्सर गांजा भेजा जा रहा था. राकेश गुप्ता नामक व्यक्ति ने गांजा लोड कराया था और इसे बक्सर में श्रीकांत गुप्ता को देना था.
इसी बीच सोमवार सुबह आठ बजे विश्वस्त सूत्रों से खबर मिली थी कि गांजा की तस्करी एक पिकअप वाहन से हो रही है. हजारीबाग की पुलिस ने कोनार पुल के समीप पुलिस ने घेरांबदी कर वाहन को पकड़ा और जांच में गांजा बरामद हुआ. पुलिस की एक टीम पूछताछ में प्राप्त जानकारी का पता कर रही है. साथ ही दोनों की कुंडली भी खंगालने में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement