21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी आस्था की डुबकी

बक्सर : स्थानीय रामरेखा घाट के अलावे विभिन्न गंगा घाटों पर मंगलवार अक्षय तृतीया पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी. स्नान के बाद लोगों ने दान-पुण्य भी किया. सुबह से श्रद्धालु अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगा में डुबकी लगाते रहे. गंगा में डुबकी लगाने सिलसिला दोपहर तक चलता रहा. भक्ति भाव […]

बक्सर : स्थानीय रामरेखा घाट के अलावे विभिन्न गंगा घाटों पर मंगलवार अक्षय तृतीया पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी. स्नान के बाद लोगों ने दान-पुण्य भी किया. सुबह से श्रद्धालु अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगा में डुबकी लगाते रहे.

गंगा में डुबकी लगाने सिलसिला दोपहर तक चलता रहा. भक्ति भाव से श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु व शिव- पार्वती की पूजन अर्चना कर जौ, गेहूं, चने, दही, चावल, खिचड़ी, ईख का रस व दूध से बने पदार्थ खरबूज, तरबूज, सोना, कपड़े, जल का घड़ा,पंखे आदि का दान किया.
ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया का किया हुआ दान अक्षय की प्राप्ति होती है. इसका बहुत बड़ा महत्व होता है. मान्यता के अनुसार यह तिथि बेहद शुभ होती है. हिंदू शास्त्र के अनुसार वैशाख महीने का काफी महत्‍व माना जाता है. इस महीने के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है.
अक्षय तृतीया के दिन किया गया जप, तप और दान अक्षय फल प्रदान करनेवाला होता है. अक्षय तृतीया के दिन कोई भी कार्य करना शुभ माना जाता है. इस दिन शुरू किये गये हर कार्य में सफलता मिलती है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिले में ज्वेलर्स की दुकानों पर काफी भीड़ रही. लोगों ने सोने और चांदी खरीदे.
मान्यता है कि इस दिन संग्रह किया हुआ धन या सामान कभी खत्म नहीं होता है. आज खास मुहूर्त शादी को लेकर होता है, जिस किसी को कोई मुहूर्त नहीं मिल रहा हो, वह आज शादी करता है. जिले में आज के पावन दिन शहनाई भी खूब बजी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें