* पांच दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट में बुधवार की दोपहर अतिक्रमण हटाने गये नगर पर्षद के कर्मचारियों पर दुकानदारों ने हमला बोल दिया. इस हमले में नगर पर्षद के सिटी मैनेजर सहित चार कर्मी जख्मी हो गये.
घटना की सूचना पर एसपी सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावर दुकानदार भाग निकलने में सफल रहे. उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल रामरेखा घाट में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शनिवार से एसडीओ ने प्रारंभ की. शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हल्की-फुल्की हुई.
सोमवार को एसडीओ के देखरेख में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान पुलिस को लाठियां भी चटकानी पड़ी थी. बुधवार को नगर पर्षद के सिटी मैनेजर यशवंत सिंह, इशरत हुसैन, नसीम चौबे और चालक घनश्याम प्रसाद अतिक्रमण हटा रहे थे. इस बीच दुकानदारों ने नपकर्मियों पर हमला बोल दिया.
हमले में चारों कर्मी जख्मी हो गये. इसमें चालक घनश्याम प्रसाद को अत्यधिक चोटें आयी हैं. दुकानदारों के हमले की सूचना पर पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. जख्मी के बयान पर पुलिस ने पांच दुकानदारों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है.