14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी 17 करोड़ बालश्रमिक देश के लिए बने हैं चुनौती : मंडल

बक्सर : नगर के जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में बाल श्रम दिवस के अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्ण अली अलबर्ट ने की तथा मंच का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश […]

बक्सर : नगर के जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में बाल श्रम दिवस के अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्ण अली अलबर्ट ने की तथा मंच का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश मंडल ने किया.

इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक सह अध्यक्ष गणपति मंडल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज 21 वीं सदी में बाल श्रम एक चुनौती के रूप में है. जिसे केवल सरकार के द्वारा बनाये कानून से ही नहीं बल्कि हम समाज के बुद्धिजीवियों का भी कर्तव्य है कि हम बाल श्रम को एक प्रतिष्ठा नहीं बल्कि अभिशाप समझकर इसका परित्याग करें और भावी पीढ़ी को शिक्षा की ओर अग्रसर करें.
प्राचार्य डॉ अलवर्ट ने कहा कि बच्चा ही व्यक्ति का पिता होता है. धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस पदाधिकारी अखिलेश मंडल ने बताया कि आज केवल सरकार एवं उच्चतम न्यायालय के निषेध से ही बाल श्रम को नहीं रोका जा सकता है. आज भी देश में 17 करोड़ बाल श्रमिक एवं 20 करोड़ व्यस्क बेरोजगार हैं जो हमारे समाज एवं देश के लिए चुनौती है.
इस मौके पर जयराम सिंह, उपेंद्र सिंह, पुष्पा, राजेश, राजेंद्र, जितेंद्र कुमार, शिवशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र, मुकेश छात्रा ऋतु कुमारी, नगमा तब्बसुम, अतुल कुमार, प्रेमप्रकाश वर्मा, अनीता सिंह, प्रतिमा कुमारी, करूणा भारती, अराधना कुमारी, कंचन कुमारी, लक्ष्मी कुमारी समेत अन्य शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें