बक्सर : डीएवी में रि-एडमिशन शुल्क को लेकर जारी गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.आंदोलन संगठन व छात्र नेता गिट्टू तिवारी के नेतृत्व में अभिभावकों की एक टीम प्राचार्य से मिलकर शुल्क में संशोधन को लेकर निर्णय लेने का आग्रह किया. रि-एडमिशन के नाम पर डीएवी ने जो शुल्क वृद्धि किया है.उसके विरोध में अभिभावक गोलबंद हो गये हैं.
Advertisement
डीएवी के शुल्क में संशोधन नहीं हुआ तो अभिभावक सड़क पर उतर करेंगे आंदोलन
बक्सर : डीएवी में रि-एडमिशन शुल्क को लेकर जारी गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.आंदोलन संगठन व छात्र नेता गिट्टू तिवारी के नेतृत्व में अभिभावकों की एक टीम प्राचार्य से मिलकर शुल्क में संशोधन को लेकर निर्णय लेने का आग्रह किया. रि-एडमिशन के नाम पर डीएवी ने जो शुल्क वृद्धि किया है.उसके […]
अभिभावकों ने प्राचार्य से मिलकर क्षेत्र व जिले की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि डीएवी प्रबंधन शुल्क के मामले में यदि मंगलवार की सुबह 8 बजे तक यदि निर्णय नहीं लिया जाता है तो अभिभावक सड़क पर उतर आंदोलन करने को लेकर बाध्य हो जायेंगे.
गिट्टू तिवारी ने बताया कि हमारी सभी बातें विस्तार से सुनने के बाद डीएवी प्राचार्य ने सकारात्मक पहल करने की बात कही. गिट्टू तिवारी ने कहा कि यह मामला केवल एक ही विद्यालय तक सीमित नहीं है बल्कि नगर व जिले में संचालित सभी निजी विद्यालयों की हालत एक जैसी ही है.
किसी विद्यालय द्वारा शुल्क वृद्धि को लेकर अभिभावकों के साथ बैठक नहीं किया जाता है.सभी निजी विद्यालय मनमानी तरीके से गलत पूर्ण नीति के तहत पांच से सात फीसद शुल्क बढ़ोतरी के बजाय 25 प्रतिशत तक शुल्क में वृद्धि की गयी है.
शुल्क में वृद्धि न केवल उच्च कक्षाओं के बच्चों का हुआ है बल्कि नर्सरी व प्ले ग्रुप के बच्चों के नामांकन व मासिक शुल्क में भी बड़े पैमाने पर वृद्धि की गयी है.गिट्टू तिवारी ने कहा कि जिले में शुल्क वृद्धि को लेकर अभिभावकों के साथ आंदोलन की टीम खड़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement